इंडिया न्यूज, मेरठ।
Death of a Farmer’s Son Sitting on Dharna : मेरठ के परतापुर क्षेत्र में धरने पर बैठे एक युवक की ठंड लगने से मौत होने की सूचना से हड़कंप मच गया। बताया गया कि भूमि अधिग्रहण की नई नीति के तहत मुआवजे की मांग को लेकर शताब्दीनगर सैक्टर-4 बी में भाकियू का धरना जारी है। वहीं कुछ किसान पानी की टंकी पर बैठकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। (Death of a Farmer’s Son Sitting on Dharna)
किसानों ने बताया कि धरने पर बैठे कृष्णपाल चौधरी निवासी घोपला के बेटे राहुल चौधरी उर्फ डोकोमो (27) की बीती रात ठंड लगने से मौत हो गई। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता विजयपाल घोपला का कहना है कि इस मामले में शासन-प्रशासन ढुलमुल रवैया अपना रहा है। पहले भी कई किसान धरने पर अपनी जान गवां चुके हैं।
वहीं किसान मृतक की मां को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। भाकियू नेता विजयपाल घोपला ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं की गई तो शव उठने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा इस बार किसान चुप बैठने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी जमीन का सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार मुआवजा मांग रहा है। कहा कि मुआवजा मिलते ही जमीन से कब्जा हटा लिया जाएगा। वहीं सपा नेता पवन गुर्जर तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
(Death of a Farmer’s Son Sitting on Dharna)