होम / Lightning Took the Lives of 11 people : जंगल में पिकनिक मना रहे छह दोस्तों की मौत, आकाशीय बिजली ने ली 11 लोगों की जान

Lightning Took the Lives of 11 people : जंगल में पिकनिक मना रहे छह दोस्तों की मौत, आकाशीय बिजली ने ली 11 लोगों की जान

• LAST UPDATED : July 7, 2022

इंडिया न्यूज, भोपाल (11 Died due to Lightning)। गर्मी, उमस और झमाझम बारिश के बीच कई जगह आकाशीय बिजली आफत बनकर गिरी। मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर घायल हो गए। कुल 11 लोगों के मरने की खबर आ रही है। सबसे ज्यादा मौत श्योपुर में हुईं। श्योपुर में कराहल ब्लॉक के अजनोई गांव के पास जंगल में छह दोस्त पिकनिक मना रहे थे। इसी दौरान बिजली गिरने से छह दोस्तों की मौत हो गई। भिंड में गोरमी थाने के सुकांड गांव में बिजली गिरने से दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया। छतरपुर में मां-बेटे सहित 3 की मौत हो गई।

शिवपुरी व छत्तरपुर में भी हुई मौतें

शिवपुरी के बगरबारा गांव में बिजली गिरने से अकलवती (35) की मौत हो गई। जबकि मालती (32) झुलस गई। ग्वालियर में तिघरा के घंमडीपुरा में नत्थाराम बघेल और जिले के भितरवार क्षेत्र के ग्राम बागवई निवासी बेताल सिंह गुर्जर (32) ने भी बिजली गिरने से दम तोड़ दिया। छतरपुर जिले में भी आकाशीय बिजली ने 3 की जान ले ली। बड़ामलहरा इलाके के‎ ग्राम महाराजगंज में रामप्यारी अहिरवार‎ (50), उनका 25 साल‎ बेटा मुकेश अहिरवार अपने खेत पर‎ काम कर रहे थे। तभी बिजली आ गिरी।‎ इससे दोनों की मौत हो गई।‎ बमनौरा थाना के‎ अमरवां में रेड़ा अहिरवार (50) अगरौठा पर खेत में काम करते समय बिजली गिर गई।

यह भी पढ़ेंः Lalu Prasad’s health deteriorated : लालू प्रसाद की तबियत ज्यादा बिगड़ी, शरीर में कोई मूवमेंट न होने से चिंता बढ़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox