इंडिया न्यूज, भोपाल (11 Died due to Lightning)। गर्मी, उमस और झमाझम बारिश के बीच कई जगह आकाशीय बिजली आफत बनकर गिरी। मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर घायल हो गए। कुल 11 लोगों के मरने की खबर आ रही है। सबसे ज्यादा मौत श्योपुर में हुईं। श्योपुर में कराहल ब्लॉक के अजनोई गांव के पास जंगल में छह दोस्त पिकनिक मना रहे थे। इसी दौरान बिजली गिरने से छह दोस्तों की मौत हो गई। भिंड में गोरमी थाने के सुकांड गांव में बिजली गिरने से दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया। छतरपुर में मां-बेटे सहित 3 की मौत हो गई।
शिवपुरी के बगरबारा गांव में बिजली गिरने से अकलवती (35) की मौत हो गई। जबकि मालती (32) झुलस गई। ग्वालियर में तिघरा के घंमडीपुरा में नत्थाराम बघेल और जिले के भितरवार क्षेत्र के ग्राम बागवई निवासी बेताल सिंह गुर्जर (32) ने भी बिजली गिरने से दम तोड़ दिया। छतरपुर जिले में भी आकाशीय बिजली ने 3 की जान ले ली। बड़ामलहरा इलाके के ग्राम महाराजगंज में रामप्यारी अहिरवार (50), उनका 25 साल बेटा मुकेश अहिरवार अपने खेत पर काम कर रहे थे। तभी बिजली आ गिरी। इससे दोनों की मौत हो गई। बमनौरा थाना के अमरवां में रेड़ा अहिरवार (50) अगरौठा पर खेत में काम करते समय बिजली गिर गई।
यह भी पढ़ेंः Lalu Prasad’s health deteriorated : लालू प्रसाद की तबियत ज्यादा बिगड़ी, शरीर में कोई मूवमेंट न होने से चिंता बढ़ी
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…