इंडिया न्यूज, मेरठ।
Decision of the Fate of the Candidates Today : मेरठ बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति के चुनाव के लिए आज मतगणना होगी। इसमें 46 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। शुक्रवार को मतदान पंडित नानक चंद सभागार में सम्पन्न हुआ था।
इसमें कुल 3666 मतदाताओं में से 2822 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यह चुनाव 21 पदों के लिए कराया गया। इनमें वरिष्ठ कार्यकारिणी के 6 पदों पर निर्विरोध चयन हो चुका है। इसलिए अब शेष 15 पदों के लिए पदाधिकारी चुने जाने हैं। इनका भविष्य मतपेटियों में कैद हो गया।
शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद त्यागी की शोकसभा के कारण मतगणना नही हो पाई थी। मतगणना रविवार सुबह नौ से शुरू हो गई। मतदान के बाद शनिवार को सभी उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ बैठकर जीत और हार की संभावनाओं को लेकर मंथन करते रहे।
यह गुणा भाग होती रही कि किस खेमे और जाति से अधिक वोटिंग की गई और किसका पैनल मजबूत रहा और किसका पीछे। जातिगत आधार भी इस चुनाव में काफी असर डालता रहा है। बता दें कि चुनाव में सुशील गुप्ता पैनल, जितेंद्र सिंह पैनल, गजेंद्र पाल सिंह पैनल के उम्मीदवार मैदान में है।
(Decision of the Fate of the Candidates Today)