होम / राष्ट्रपति चुनाव के लिए तिथियों का एलान, 18 जुलाई को मतदान और 21 को आएंगे नतीजे

राष्ट्रपति चुनाव के लिए तिथियों का एलान, 18 जुलाई को मतदान और 21 को आएंगे नतीजे

• LAST UPDATED : June 9, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (President Election 2022)। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। इसके तहत 15 जून को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी तथा 29 जून नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 18 जुलाई को मतदान होगा तथा 21 जुलाई को परिणाम सामने आएंगे। दरअसल, 24 जुलाई को वर्तमान राष्ट्रपति का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसीलिए 24 जुलाई से पहले चुनाव क प्रक्रिया पूरी की जानी है।

पैसा या लालच देने पर कार्रवाई

मुख्य चुनाव आयुक्त अनूप कुमार पांडेय व चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव पारदर्शी तरीके कराने के लिए हम प्रतिवद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पैसा या लालच देने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव के दौरान कोई भी राजनीतिक दल व्हिप जारी नहीं कर सकते। वोटरों को एक, दो, तीन लिखकर पसंद बतानी होगी। चुनाव आयोग ने कहा कि वोट देने के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा। पहली पसंद नहीं बताने पर वोट रद्द हो जाएगा।

राष्ट्रपति पद के लिए कुल 50 उम्मीदवार मैदान में

राष्ट्रपति पद के लिए कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत 12 राज्यसभा सांसद राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डालते। वहीं, 543 सदस्यों वाली लोकसभा में अभी 540 सांसद हैं। तीन सीटें खाली हैं। इन पर भी चुनाव की प्रक्रिया जारी है। मतलब साफ है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा की सभी खाली सीटों पर उपचुनाव हो जाएंगे। चुने गए सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे।

यह भी पढ़ेंः बढ़ते कोरोना के मद्देनजर सख्ती के निर्देश, रेड जोन घोषित किए गए देश के 28 जिले

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox