होम / भड़काऊ बयान पर दिल्ली पुलिस की सख्ती, नुपुर व नवीन समेत नौ पर एफआईआर

भड़काऊ बयान पर दिल्ली पुलिस की सख्ती, नुपुर व नवीन समेत नौ पर एफआईआर

• LAST UPDATED : June 9, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (National News)। लगता है भड़काऊ बयान देने वाले के बुरे दिन आ गए हैं। दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ इकाई ने नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल समेत उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो कथित रूप से भड़काऊ बयान देकर नफरत फैला रहे थे। दिल्ली पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ भड़काऊ संदेशों के जरिए नफरत फैलाने का मामला दर्ज किया है उनमें नुपूर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलज़ार अंसारी, अनिल कुमार मीणा, पूजा शकुन का नाम शामिल है।

भाजपा से निलंबित हो गए हैं नुपूर व नवीन

भड़काऊ बयानबाजी को लेकर भाजपा से निलंबित, पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने कहा था कि वे पार्टी के निर्णय को स्वीकार करती हैं और उसका सम्मान करती हैं। मुहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी पर मुस्लिम देशों के विरोध जताने के बाद भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा व दिल्ली इकाई के सोशल मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निलंबित कर दिया था। निलंबन पर उन्होंने कहा कि मैं संगठन में व्यवहारिक रूप से पली-बढ़ी हूं। मैं उनके निर्णय को स्वीकार करती हूं और उसका सम्मान करती हूं।

मुस्लिम संगठनों का विरोध

मुस्लिम संगठनों के विरोध व कुवैत, कतर और ईरान जैसे देशों की तीखी प्रतिक्रिया के बीच भाजपा ने अपने नेताओं को निलंबित करने से पहले एक बयान जारी कर कहा था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है। दूसरी तरफ, पैगंबर मुहम्मद साहब पर बयान देने के कारण भाजपा से निष्कासित दिल्ली इकाई के पूर्व सोशल मीडिया प्रमुख नवीन जिंदल ने दावा किया कि उन्हें व उनके परिजनों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

यह भी पढ़ेंः बढ़ते कोरोना के मद्देनजर सख्ती के निर्देश, रेड जोन घोषित किए गए देश के 28 जिले

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox