होम / Deputy CM’s Relative Became Six : डिप्टी सीएम का रिश्तेदार बन छह से ठगी, रेलवे और राजस्व विभाग में नौकरी का दिया था झांसा

Deputy CM’s Relative Became Six : डिप्टी सीएम का रिश्तेदार बन छह से ठगी, रेलवे और राजस्व विभाग में नौकरी का दिया था झांसा

• LAST UPDATED : December 9, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Deputy CM’s Relative Became Six : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का रिश्तेदार बनकर जालसाजों ने छह बेरोजगारों से ठगी की। सभी को रेलवे और राजस्व विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उनसे 6 लाख रुपये एडवांस हासिल कर लिए। इसके बाद सभी को फर्जी नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया। (Deputy CM’s Relative Became Six)

जब ज्वॉइन करने पहुंचे तो हकीकत सामने आई। आरोपियों से रुपये वापस करने को कहा तो धमकी देने लगे। पीड़ित ने डीजीपी मुकुल गोयल से शिकायत की जिस पर गौतमपल्ली थाने में जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मामले की जांच कर रही पुलिस (Deputy CM’s Relative Became Six)

प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह बिष्ट के मुताबिक, हरदोई के पूरा बहादुर निवासी धर्मवीर सिंह बरेली पुलिस लाइन में रसोइया था। उसको किसी कारण से निकाल दिया गया था। धर्मवीर पैरवी कराने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के आवास पर पहुंचा। (Deputy CM’s Relative Became Six)

वहां स्वागत कक्ष में बैठने के दौरान उसकी मुलाकात उन्नाव के मौरावां निवासी रामनारायण कुशवाहा से हुई। रामनारायण ने बताया कि वह कृष्णानगर के सिंधु नगर में रहता है। रामनारायण ने खुद को डिप्टी सीएम का रिश्तेदार बताया।

फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ा दिया (Deputy CM’s Relative Became Six)

धर्मवीर ने सरकारी विभागों में नौकरी मिलने की बात रिश्तेदारों को भी बताई। धर्मवीर के साले महेंद्र पाल, संतोष कुमार, भांजा व दोस्तों ने भी हामी भर दी। धर्मवीर ने रामनारायण को बताया कि छह लोगों की नौकरी दिलानी है। रामनारायण ने हामी भरी। (Deputy CM’s Relative Became Six)

इसके बाद कहा कि छह लोगों के 6 लाख रुपये लगेंगे। उसने कहा कि राजस्व विभाग के अलावा रेलवे में भी नौकरी लग जाएगी। रुपये लेने के बाद आरोपी रामनारायण ने सभी को नियुक्ति पत्र भी दिया।

(Deputy CM’s Relative Became Six)

Also Read : Yogi Again on a Two Day Visit to Gorakhpur : योगी फिर गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे साथ

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox