इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (National Herald Case)। नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी। सोनिया सुबह 11 बजे तक ईडी दफ्तर पहुंचेंगी। वहीं इस पूछताछ का विरोध करने के लिए आज कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन भी करेगी। कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार और ईडी के खिलाप हल्ला बोल की तैयारी कर रखी है। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंची हैं।
सोनिया से पूछताछ के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के नई दिल्ली जिले के डीसीपी पटेल अलाप मनसुख ने लोगों को सलाह दी है कि लोग मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक या फिर पूछताछ पूरी होने तक आने से बचें। इसके अलावा गोल मेठी गोलचक्कर, तुगलक रोड गोलचक्कर, क्यू पाइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद, मौलाना आजाद रोड व मान रोड गोलचक्कर पर आने से बचें।
इससे पहले जून के मध्य में ईडी ने राहुल गांधी से लगातार पांच दिनों तक पूछताछ की थी। इस दौरान भी कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया था। सोनिया गांधी को भी जून में समन किया गया था लेकिन खराब सेहत का हवाला देकर उन्होंने आगे की तारीख मांगी थी। बहरहाल, ईडी की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेसजनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। खैर, अब देखना यह है कि आगे होता क्या है।
यह भी पढ़ेंः आज होगी 15वें राष्ट्रपति के नाम की घोषणा, सुबह 11 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती