इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Congress Will Protest Against ED and Agneepath)। नेशलन हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज फिर ईडी की पूछताछ होगी। ईडी के अधिकारी अभी तक राहुल गांधी से करीब 30 घंटे की पूछताछ कर चुके हैं। इस बीच कांग्रेस बड़े प्रदर्शन की तैयारी में हैं। ईडी की कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता दिल्ली में जुट रहे हैं, तो वहीं अग्निपथ योजना के विरोध में भी कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है।
अग्निपथ योजना और ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस नेता जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सिर्फ 1000 लोगों को प्रदर्शन की इजाजत दी गई है। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी आज फिर से राहुल गांधी से पूछताछ करने वाली है। इससे पहले कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा व ईडी पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी दफ्तर से पूछताछ की जानकारियां लीक हो रही हैं।
ईडी की पूछताछ से पहले प्रियंका गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची हैं। माना जा रहा है कि राहुल के साथ प्रियंका भी ईडी कार्यालय तक जा सकती हैं। उधर, ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकता है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, पी चिंदबरम, केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ेंः तीनों सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया के लिए तारीखों का एलान