Familism In Politics
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । भाजपा की तरफ से लगाए जा रहे परिवारवाद के आरोपों का समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्टर जारी करते हुए पलटवार किया है। अखिलेश ने भाजपा पर परिवारवादी होने का आरोप लगाया है। अखिलेश ने जिस तस्वीर को पोस्ट किया है, उनमें उन नेताओं के नाम हैं, जिनके बेटे राजनीति में सक्रिय हुए।
सीएम ने कहा था- परिवार के दायरे से बाहर निकल पाते अखिलेश
दरअसल, सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पहली बार जनसभा की। इस दौरान सीएम योगी ने अखिलेश यादव को परिवारवाद के नाम पर घेरा था। सीएम योगी ने कहा था कि ये परिवारवाद से उबर नहीं पाए हैं। सब कुछ परिवार को चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवार का, मुख्यमंत्री भी परिवार का, राष्ट्रीय महासचिव परिवार का और सांसद भी परिवार का। विधायक भी परिवार का और ब्लॉक प्रमुख भी परिवार का। परिवार के दायरे से कोई बाहर नहीं निकल पाता है।
अखिलेश ने किया ये ट्वीट
अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं की जो तस्वीर पोस्ट की है, उनमें बीएस येदुरप्पा, राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे, यशवंत सिन्हा, रमन सिंह समेत कई नेता शामिल हैं।
इससे पहले अखिलेश ने एक चुनावी सभा में कहा था कि जब उनके परिवार में विवाद चल रहा था और लोग एक नहीं थे तब भाजपा को परेशानी थी। अब परिवार में एका हो गया है तब भी भाजपा के लोग परेशान हैं।
यह भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका के सामने रख दी धर्म परिवर्तन की शर्त, ठुकराया तो अकेला छोड़ गया, पढ़ें पूरा मामला
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…