इंडिया न्यूज, रांची (Bihar-Jharkhand News)। तीन दिनों के लिए झारखंड की यात्रा पर आए राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कमरे में आग लग गई। हालांकि आग कोई नुकसान नहीं हुआ है। जब आग लगी, उस वक्त लालू डाइनिंग हॉल में अखबार पढ़ रहे थे। आग की सूचना पर आनन-फानन में बिजली का कनेक्शन काटा गया और लालू यादव को सुरक्षित जगह ले जाया गया। कमरे में दीवार पर टंगे पंखे में शॉट सर्किट के चलते आग लग गई थी।
आग लगने की सूचना मिलने पर पटना में भी हड़कंप मच गया। लालू प्रसाद की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने फोन करके उनका हाल समाचार जाना। बताया जा रहा है कि लापरवाही के लिए राबड़ी देवी ने वहां मौजूद सेवादारों को फोन पर ही फटकार भी लगाई। लालू यादव कल ही बिहार से झारखंड आए हैं। उन्हें आठ जून को पलामू की अदालत में पेश होना है। उनपर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है।
यह भी पढ़ेंः यूपी के दो और कर्नाटक के चार संघ कार्यालय उड़ाने की धमकी, विदेशी नंबर से भेजे गए मैसेज से मचा हड़कंप