होम / बालाघाट में कुएं में उतरे तीन भाइयों समेत पांच की मौत, गैस रिसाव से तोड़ा दम

बालाघाट में कुएं में उतरे तीन भाइयों समेत पांच की मौत, गैस रिसाव से तोड़ा दम

• LAST UPDATED : June 8, 2022

इंडिया न्यूज, Madhya Pradesh Latest News : एमपी के बालाघाट के बिरसा थाना क्षेत्र में बुधवार को कुएं में सफाई के लिए उतरे पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में रोजगार सहायक और उसके दो भाई भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की वजह कुएं में गैस के रिसाव से दम घुटना बताया जा रहा है।

कुएं की सफाई के लिए उतरे से मृतक

ग्राम भूतना के गांव कुंदना में बुधवार शाम पांच लोग कुएं की सफाई करने उतरे थे। इसमें तामेश्वर (20) पुत्र लालजी बिलसरे, पुनीत (32) पुत्र लेखराम खुरचंदे, पन्नू (28) पुत्र लेखराम, मन्नू पुत्र (20) लेखराम खुरचंदे, तीजलाल (28) पुत्र सुखराम की मौत हो गई जबकि कुदान हो गया। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कुएं में जब काफी देर तक हलचल नहीं हुई, तो कुछ लोगों ने उतरकर रस्सी के सहारे सभी को बाहर निकाला, तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ेंः आगरा में शराबी दमाद ने सास पर कैंची से बोला हमला, भर्ती

जनप्रतिनिधि समेत अफसर मौके पर पहुंचे

सूचना पर बैहर विधानसभा के विधायक संजय उईके, पूर्व विधायक भगत नेताम, डीएम डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा, तहसीलदार देवंती परते समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अफसरों ने बताया कुएं में किस गैस के रिसाव से मृत्यु हुई है, इसकी जांच की जा रही है। डीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही।

यह भी पढ़ेंः चिंगारी से आठ मकानों में लगी आग, दहेज का सामान जलकर राख, कैसे पीले होंगे हाथ

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox