इंडिया न्यूज, ऊना (Road Accident)। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। युवकों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जिला मुख्यालय ऊना के साथ लगते कुठार कलां में शनिवार की रात यह हादसा हुआ। बताते हैं कि बेकाबू कार के खंभे से टकराने के कारण यह घटना घटी। इस हादसे कारण कोहराम मचा हुआ है।
मृतकों में दो सलोह हरोली, एक झलेड़ा ऊना, एक हाज़ीपुर नंगल पंजाब और एक सनोली मजारा का रहने वाला है। सदर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले में जांच पड़ताल कर रही है। पंजाब नंबर गाड़ी कुठार कलां में खम्भे से टकरा कर खेतों में जा गिरी है। घटना का पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला। हादसे में राजन जसवाल व अमल निवासी सलोह हरोली जिला ऊना की मौके पर ही मौत हो गई थी। अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन लोगों ने भी दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः महिला के वेश मेें शीतल धाम के दर्शन करने पहुंचा युवक, पकड़ा गया