होम / Gadkari and Yogi’s Meeting Targeted the Opposition : गडकरी और योगी की सभा से विपक्ष पर निशाना, वंशवादियों और परिवारवादियों ने यूपी को किया बदहाल

Gadkari and Yogi’s Meeting Targeted the Opposition : गडकरी और योगी की सभा से विपक्ष पर निशाना, वंशवादियों और परिवारवादियों ने यूपी को किया बदहाल

• LAST UPDATED : December 20, 2021

इंडिया न्यूज, जौनपुर।

Gadkari and Yogi’s Meeting Targeted the Opposition : 1538 करोड़ रुपये की लागत से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (86 किमी) और कई विकास परियोजनाओं  की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को जौनपुर के मछलीशहर पहुंचे। फौजदार इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा समेत पूरे विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वंशवाद और परिवारवाद करने वालों ने यूपी को बदहाल कर दिया था। वंश के नाम पर राजनीति करने वाले भारत को विकास नहीं दे सकते हैं।

2022 में नया उत्तर प्रदेश बनाना है (Gadkari and Yogi’s Meeting Targeted the Opposition)

दुनिया में भारत को नए रूप में उभरना है। यह किसी का पिछलग्गू नहीं होगा। 2022 में नया उत्तर प्रदेश बनाना है। हम समस्या को समस्या नहीं बनने देना चाहते। हम समस्या के समाधान करना चाहते हैं। पूर्व की सरकारों ने परिवारवाद और वंशवाद के आधार पर नौजवानों को जाति के नाम पर आपस में लड़ाने का काम किया। उन्हें नौकरी से दूर रखा। जब भी कोई नौकरी निकलती थी, तो पूरा खानदान निकल पड़ता था। भाजपा सरकार ने पांच साल में ईमानदारी के साथ पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार सरकारी खजाने में डकैती डालने का काम करती थी।

(Gadkari and Yogi’s Meeting Targeted the Opposition)

Also Read : Hearing on Ashish Mishra’s Bail Today : आशीष मिश्र की जमानत पर सुनवाई आज, लखीमपुर कांड का आरोपी है मंत्री का बेटा

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox