यूपी के गाजियाबाद के शालीमार गार्डन की तीन मंजिला चार्म्स बिल्डिंग में बीते दिन आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग आसपास की दुकानों में भी फैल गई। अग्निशमन की तीन गाड़ियों की सहायता से महज 10 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया।
आग की सूचना जानकारी पाकर डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र और एसीपी साहिबाबाद के भास्कर वर्मा को साथ लेकर मुख्य अग्निशामन अधिकारी राहुल पाल घटना स्थल पर पहुंच गए। जब तक शालीमार गार्डन की पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस ने अग्निशमन के पहुंचने से पूर्व दुकानों के अंदर से लोगों को बाहर सुरक्षित बाहर निकाला। उसके बाद अग्निशमन ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिए। जब आग पर थोड़ा काबू कर लिया गया तो अग्निशमन ने बिल्डिंग के अंदर रूम में जाकर ताला तोड़ कर आग बुझाने का काम किया।
बता दें कि फ्लैट में कोई भी नहीं था। वरना दम घुटने से बड़ी घटना घट सकती थी।फिलहाल अग्निशमन के द्वारा आग पर काबू कर लिया गया है।