Ghazipur: प्रदेश के गाजीपुर से पशु तस्करी का ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल यहां पर तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो स्कार्पियो से ही पशु तस्करी को अंजाम दे रहें हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस छानबिन में लग गई है। वहीं गाड़ी से आधा दर्जन गोवंश बरामद हुए हैं तो दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। पूरा मामला गाजीपुर के दिलदारनगर थाना इलाके के सरैला चट्टी के पास का है।
जानकारी हो कि दिलदारनगर थाना इलाके के सरैला चट्टी के पास भगवा झंडा और वेडिंग का स्टीकर लगे तेज रफ्तार स्कार्पियों, ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई और अनियंत्रित हो कर स्कार्पियो पलट गई। स्कार्पियो पर शादी का स्टीकर लगा देख आस पास के ग्रामीण बारात जा रहे लोगों के वाहन पलटने के संदेह में बचाने पहुंचे। वहीँ ग्रामीणों को आता देख तस्कर स्कार्पियो से निकल कर भागने लगे।
ग्रामीणों ने स्कार्पियो से निकलकर भागते देख दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। जब ग्रामीणों ने स्कार्पियों को खोलकर देखा तो उसमें बेहोशी की हालत में आधा दर्जन गोवंश मिले। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दिलदारनगर थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तस्कर को कब्जे ले लिया और मामले की पूछताछ में जुट गई। मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि काल शादी का स्टीकर लगा कर पशु तस्करी कर बिहार ले जा रहे दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। साथ शादी का स्टीकर लगा कर पशु तस्करी में प्रयुक्त की जाने वाली स्कार्पियो और उसमें गो वंश के आधा दर्जन बेहोशी के हालात में पशुओं को बरामद किया गया है।
पकड़े गए तस्करों के खिलाफ गो वध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है और स्कार्पियो को सीज कर दिया गया है। पुछताछ के दौरान अभियुक्त अभिषेक व प्रदीप यादव निवासी कोटिया धरम्मरपुर थाना करंडा ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए गाड़ी के शीशा पर ब्लैक फ़िल्म व पीछे बारात का पंपलेट व आगे जय श्री राम का झंडा लगाकर चलते है। गौवंशो को बिहार में वध के लिए ले जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- Shivratri: देश भर में मनाई जा रही शिवरात्रि, प्रयागराज के इस मंदिर की महिमा जान आप भी रह जाएंगे हैरान