लखनऊ: कल से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट ( GIS 2023 ) का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। इस आयोजन से पूर्व ही यूपीसीडा ने दिए गए 1 लाख करोड़ के लक्ष्य का 3 गुणा निवेश प्राप्त कर लिया है। स्थिति यह है कि होटल, अस्पताल, लॉजिस्टिक पार्क, वेयरहाउस और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए बड़े पैमाने पर एमओयू हस्ताक्षरित किए जा रहे हैं। अकेले 82 हजार करोड़ रुपए का निवेश लॉजिस्टिक पार्क और वेयरहाउस की स्थापना के लिए होगा।
Just landed in Lucknow. Putting the finishing touches on our 🇸🇬Pavilion!
Catch us all-day at Ganga Hall 1 and
Tomorrow 4.30-6pm in Hangar/Hall 4 for Singapore & Uttar Pradesh: Collaborations & Opportunities to Harness the Green Economy 😎@InvestInUp #UPGIS23 #UPGIS2023 #upgis pic.twitter.com/qkwC4JDL0N
— Singapore in India (@SGinIndia) February 9, 2023
प्रदेश में 10 से 12 फरवरी तक तीन दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टमेंट का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन के लिए तमाम तैयारियां पूरी की जा चुकी है। सीएम योगी जीआईएस 2023 की तैयारियों की समीक्षा खुद कर रहें हैं। ऐसे में पुलिस विभाग नें भी कमर कस ली है। पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी किया गया है कि जिन भी पुलिस कर्मियों नें अवकाश के लिए आवेदन किया है या जो भी इस समय अवकाश पर है उनकी छुट्टियों को रद्द किया जाता है।
वहीं आपतकालीन स्थिति को और जिनके घर पर शादी विवाह का कार्यक्रम है वो छुट्टीयों पर रह सकते हैं। सुरक्षा को लेकर राजधानी के चप्पे चप्पे पर प्रशासन का पहरा है. रास्तों को डायवर्ट किया गया है।
ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट यूपी में होने वाला एक बड़ा निवेश कार्यक्रम है जो तीन दिवसीय होगा। 9 फरवरी से 11 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश विदेश की तमाम कंपनिया हिस्सा लेंगी। सरकार का कहना है कि इस समिट के माध्यम से प्रदेश में 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। माना जा रहा है कि इस निवेश के बाद प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
इस समिट के आयोजन को लेकर एक तरफ तैयारियों पूरा करने में सरकार जुटी है। वही विपक्ष, सरकार पर जमकर हमलावर है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समावादी पार्टी का कहना है कि ये निवेश कार्यक्रम एक दिखावा भर है। सरकार वास्तिवक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है।
ये भी पढ़ें- GIS 2023: पीएम मोदी करेंगे सबसे बड़े निवेश वाले त्योहार का उद्घाटन, 10 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद