India News (इंडिया न्यूज़), Global Investors Summit in UK: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन के चार दिवसीय दौरे पर लंदन पहुंचे हैं। सीएम इन्वेस्टर्स समिट की बैठक में शामिल होने के लिए 25 सितंबर को लंदन पहुंचे थे। वहां मौजूद प्रवासी भारतीय और लंदन में रह रहे उत्तराखंड के निवासियों ने धूमधाम से मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया।
लंदन में रह रहे उत्तराखंड के प्रवासियों की तरफ से गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी जैसे लोकगीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई। स्वागत कार्यक्रम में मौजूद समस्त प्रवासी भारतीय उत्तराखंड के संस्कृति को नजर में रखते हुए पारंपरिक परिधानों में नजर आए। सुत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री धामी लंदन में रोड शो कर समस्त प्रवासी उत्तराखंड के लोगों का आभार प्रकट किया।
वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में लंदन की उषा ब्रेको लिमिटेड के अध्यक्ष प्रशांत झावर ने उत्तराखंड सरकार के साथ 1000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और ब्रिटेन में प्रमुख समानता यह है कि यहां थेम्स नदी है जिसके पुनर्जीवन की परियोजनाएं गतिमान हैं। उत्तराखंड में भी गंगा और उसकी सहायक नदियां हैं, बहुत सारी नदियां ऐसी हैं जिनका पानी एक समय के बाद कम होते जा रहा है। उनका पुनर्जीवन कैसे हो इसके लिए PM मोदी ने “नमामि गंगे परियोजना” शुरू की है। इस क्षेत्र में भी हम ज्ञान का आदान-प्रदान और निवेश के अवसर देख सकते हैं।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक CM धामी ने आगे कहा, “ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक है। भारत में ब्रिटेन की 600 से ज्यादा वाणिज्यिक इकाइयां हैं जिनका 50 बिलियन डॉलर का कारोबार है और इन इकाइयों के माध्यम से 4 लाख 75 हजार लोगों को सीधे-सीधे रोजगार मिल रहा है। भारत में शिक्षा, खुदरा उपभोक्ता सामान, लाइफ सांइस, स्वास्थ्य सेवाएं, बुनियादे ढांचे वह क्षेत्र हैं जिनमें ब्रिटेन द्वारा निवेश किया गया है। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत ब्रिटेन में दूसरा सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) करने वाले देश है।”
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- “उत्तराखंड प्रद्योगिकी एवं नवाचार के क्षेत्र में अपनी एक पहचान बनाने में सफल रहा है। ब्रिटेन इस क्षेत्र में विश्व शक्ति है इसलिए आपका अनुभव भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हेल्थकेयर और लाइफ साइंस के क्षेत्र में ब्रिटेन अग्रणी है, उत्तराखंड भी भारत के फार्मा हब के रूप में विकसित किया गया है। पूरे देश का 22% फार्मा का काम उत्तारखंड में होता है। ब्रिटेन का रियल एस्टेट बाजार, आवासीय विकास से लेकर वाणिज्यिक अवस्थापना तक विभिन्न अवसर प्रदान करता है। लंदन और मैनचेस्टर जैसे शहर इसके अच्छे उदाहरण है। उत्तराखंड में भी इसकी अपार संभावनाएं हैं, हम राज्य में दो नए शहर बनाने पर काम कर रहे हैं।”
Read more: Cyber Crime: उत्तराखंड बन रहा साइबर ठगों का अड्डा, अब STF संभालेगी मोर्चा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…