होम / Gorakhpur News: टॉफी-बिस्कुट का दुकान चला रहे हिस्ट्रीशीटर,गोरखपुर में करते थे खून-खराबे

Gorakhpur News: टॉफी-बिस्कुट का दुकान चला रहे हिस्ट्रीशीटर,गोरखपुर में करते थे खून-खराबे

• LAST UPDATED : April 10, 2023

गोरखपुर का रहने वाला एक व्यक्ति कभी अपराध की दुनिया में बदनाम था। गोरखपुर अब विकास, रोजगार, शिक्षा ने इसको नई पहचान दी है। जो कभी अपराध करते थे आज वह प्रभु का नाम जपते हैं। वे अपनी बदलती जिंदगी कोे देखकर बहुत खुश हैं।

हिस्ट्रीशीटरों ने बोला कि अपराध की दुनिया छोड़ कर पता चल कि जिंदगी और इज्जत किसे कहते है। पुलिस के डर से भागते रहना कितना मुश्किल था। मेरे घर वाले भी दिन रात परेशान रहते थे। रिश्तेदारों ने भी मेरे घर से दूरी बना ली थी। लेकिन अभी के समय में सब मदद करते हैं।

चौरीचौरा में 102 हिस्ट्रीशीटर
गोरखपुर जिले के अंदर चौरीचौरा थाने में अधिक से अधिक 102 हिस्ट्रीशीटर की संख्या है। इनमें से 12 निष्क्रिय तरीके से हैं। कोतवाली थाने के अंतर्गत 46, राजघाट में 49, तिवारीपुर में 47, कैंट में 28, खोराबार में 58, रामगढ़ताल में 20, गोरखनाथ में 62, शाहपुर में 47, कैंपियरगंज में 53, पीपीगंज में 62, सहजनवां में 38, गीडा में 47, चिलुआताल में 63, झंगहा में 82, पिपराइच में 81, गुलरिहा में 46, बांसगांव में 73, गगहा में 79, बेलीपार में 51, गोला में 51, बड़हलगंज में 88, उरुवा बाजार में 40, बेलघाट में 28, खजनी में 75, सिकरीगंज में 48 और हरपुर बुदहट में 39 हिस्ट्रीशीटर हैं।

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox