होम / Gorakhpur News: पुलिस की मौजूदगी में होली के हुड़दंग के दौरान चली गोली, आपसी विवाद में फोड़े सिर व तोड़े हाथ

Gorakhpur News: पुलिस की मौजूदगी में होली के हुड़दंग के दौरान चली गोली, आपसी विवाद में फोड़े सिर व तोड़े हाथ

• LAST UPDATED : March 10, 2023

(In the presence of the police, a bullet fired during the hooliganism, heads were broken and hands were broken in a dispute): गोरखपुर (Gorakhpur)  जिले में होली के हुड़दंग में सड़कों पर पुलिस चप्पे – चप्पे पर मौजूद थी। इसके बावजूद छिटपुठ घटनाएं देखने को मिली।

जहां गांव और गलियों में बवाल हुआ। वहीं सहजनवां में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में बचाव में आए युवक को गोली मार दी गई। जहां दूसरी ओर खोराबार में बंद रेस्त्रां से मीट न देने पर उत्पातियों ने हंगामा कर तोड़फोड़ करी। तो वहीं तीन गांव के लोगों का घर में घुसकर मारपीट करने का मामला भी सामने आया। वहीं गोला और पिपराइच में होली के विवाद को लेकर युवक को चाकू मारा गया। पुलिस सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

पांच लोगों को गिरफ्तार कर

सहजनवां थाना क्षेत्र के रंदौली उर्फ मठिया के केशवाखोर टोले में शिव मंदिर के पास बुधवार (8 मार्च) को होली के दिन पुरानी रंजिश में बवाल हो गया। जहां दोनों पक्ष में मारपीट होने के चलते, उसी बीच किसी ने तमंचे से गोली मारी और वो एक युवक के कमर में जा लगी। वहीं, दूसरे पक्ष के दो भाई और पिता को भी गंभीर चोट आई है। जिसे पुलिस ने दोनों की शीकायत पर हत्या की कोशिश, मारपीट, धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

वहीं गोला थाना क्षेत्र के बेबरी गांव में भी होली के दिन (8 मार्च) को रंग लगाने के दौरान हुए विवाद में एक युवक को चाकू मार दिया गया। जहां गले पर चोट लगने के कारण घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

महिला का सिर फोड़ा

वहीं सहजनवां इलाके में भी होली के दिन रंग (8 मार्च) को रंग लगाने के विवाद में महिला का सिर फोड़ने और बाइक से दरवाजे के सामने गुजरने पर युवक पर हमला का मामला सामने आया। जहां सिर पर धारदार हथियार से हमला करने की वजह से वह घायल हो गईं।

ये भी पढ़ें- Up News : CM Yogi का आज मिर्जापुर दौरा, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात के साथ मां विंध्यवासिनी का करेंगे दर्शन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox