Home Remedies: आज के इस भागदौड़ भरी ज़िदगी में सिर का दर्द होना एक आम बीमारी है। फिर चाहे वो ऑफिस का काम हो या फिर घर का। सिर का दर्द एक ऐसी दिक्कत है या यूं कह लीजिए ये एक ऐसी बीमारी है। जो कभी भी किसी भी समय और किसी को भी हो सकती है। आज के हमारे इस लेख से आपको हम बताएंगे की आखिर आप कैसे अपने सिर दर्द को घर की घरेलू चीजों से ही ठीक कर सकते हैं।
आपने महसूस भी किया होगा कि सिर का दर्द (Headache) भी अलग-अलग तरह का होता है। मतलब किसी को माथे के करीब दर्द होता है तो किसी को सिर के बीचोंबीच या फिर किनारे पर दर्द महसूस होता है। सिर दर्द महीने में एक या दो बार हो तो खुद को हम मेडिसिन लेकर ठीक कर लेते हैं। हालांकि डॉक्टर भी छोटी-मोटी परेशानियों में दवाईयां लेने से परहेज करते हैं। खैर, अगर आपका सिर दर्द हर दूसरे-तीसरे दिन होने लगे तो बार-बार दवाई खाते भी नहीं बनता है। ऐसे में ले देकर घरेलू नुस्खे ही हमारे काम आते हैं। इंस्टाग्राम यूजर शिखा श्रीवास्तव ने सिर दर्द का यह घरेलू नुस्खा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि इस वायरल वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
शिखा के मुताबिक 5 से 7 लौंग के दाने (Cloves) लें और उसे कूट लें। लौंग सेहत के लिए गर्म होती है और दर्द को खींचने का काम करती है। अब इस कुटी हुई लौंग को एक गिलास गर्म पानी में मिलाएं और इसे पी जाएं। इस नुस्खे से पुराने का पुराना सिर का दर्द भी चला जाता है। अगर आप इसका और भी ज्यादा असर देखना चाहते हैं तो इसे दिन में तीन दिन लगातार सेवन कर सकते हैं।
(नोट): ध्यान रहे यह लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। किसी भी हालात में विशेषज्ञ या फिर अपने चिकित्सक से ही परामर्श लें। इंडिया न्यूज़ यूपी/यूके इस जानकारी के लिए किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता।
Child Constable: 5 साल के बच्चे को चाइल्ड कांस्टेबल के पद पर मिली नियुक्ति, वजह जानकर रह जाएंगे दंग