होम / Heart Patients Are Getting Younger At The Age Of 30 to 40 : 30 से 40 की उम्र में युवा हो रहे हैं हार्ट पेशेंट, इलाज के लिए 20 से 30 फीसद युवा रोगी सामने आ रहे है

Heart Patients Are Getting Younger At The Age Of 30 to 40 : 30 से 40 की उम्र में युवा हो रहे हैं हार्ट पेशेंट, इलाज के लिए 20 से 30 फीसद युवा रोगी सामने आ रहे है

• LAST UPDATED : January 6, 2022

इंडिया न्यूज, कानपुर:

Heart Patients Are Getting Younger At The Age Of 30 to 40 कम उम्र में करियर संवारने का दबाव युवाओं को हार्ट पेशेंट बना रहा है। अपने और माता पिता के सपनों को साकार करने के लिए युवा बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल कर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है। इससे वह तनाव, अवसाद व हाइपरटेंशन की गिरफ्त में आ कर अपने दिल के साथ दगा कर रहा है। अनियमित जीवन शैली और दिन रात कंप्यूटर व लैपटाप पर अपनी आंखों को गड़ाए रखने से युवा दिल की विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहा है।

लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान में 20 से 30 प्रतिशत हार्ट पेशेंट युवा Heart Patients Are Getting Younger At The Age Of 30 to 40

लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान में आने वाले दिल के मरीजों में 20 से 30 प्रतिशत युवा हैं, जिनकी उम्र 30 से 40 वर्ष तक है। इस आंकड़े से विशेषज्ञ हैरान हैं। विगत पांच वर्षों में दिल की बीमारी के इलाज के लिए संस्थान में आने वाले युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। दस वर्ष पहले जहां कुल मरीजों में पांच फीसद युवाओं की संख्या होती थी वहीं, पिछले पांच वर्ष में यह संख्या 20 से 30 फीसद तक पहुंच गई है।

तनाव और कम नींद भी वजह Heart Patients Are Getting Younger At The Age Of 30 to 40

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की चाह हो या आफिस में पदोन्नति लेकर आगे बढ़ने की होड़,युवा दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है। इसमें वह पर्याप्त नींद भी नहीं ले पा रहा है,जो तनाव का बड़ा कारण है। इसके अलावा न के बराबर शारीरिक श्रम करना भी उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। मोबाइल फोन पर चौबीसों घंटे लगे रहना भी युवाओं को बीमार बना रहा है।

स्मोकिंग और अन्य नशा भी बड़ा कारण Heart Patients Are Getting Younger At The Age Of 30 to 40

तनाव व अवसाद के दर्द से निजात पाने के लिए कई युवक स्मोकिंग और अन्य तरह का नशा लेने लगते हैं। इससे स्थिति और भी भयावह हो जाती है।

योगासन व व्यायाम हैं उपाय Heart Patients Are Getting Younger At The Age Of 30 to 40

विशेषज्ञ कहते हैं कि इस स्थिति से निपटने में योगासन व व्यायाम रामबाण साबित हो सकते हैं। प्रतिदिन कम से कम 45 मिनट योग करने से दिल की सभी बीमारियों व तनाव एवं अवसाद से बचा जा सकता है।

Read More: UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022: आजमगढ़ की 10 सीटों के लिए चुनीवी समीकरण

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox