इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Weather Report Today)। उमस भरी गर्मी के तेवर अभी ढीले पड़ गए हैं। देश के कई राज्यों में बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है। समझा जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश होगी। यूपी के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। लखनऊ में हल्की बारिश ने लोगों को भीषण उमस जैसी स्थिति से कुछ राहत दी। इसके अलावा नोएडा में भी बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश हो रही है। गाजियाबाद में बादलों का असर दिखने लगा है। इस कारण धूप से लोगों को निजात मिल रही है। अभी वाराणसी के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना होगा। गोरखपुर में बादल छाए हैं और धूप का असर खत्म हुआ है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है।
बिहार के लोगों को भी भारी बारिश का बेसब्री से इंतजार है। बारिश की कमी के चलते कई जिलों में सामान्य से अधिक तापमान का सामना करना पड़ रहा है। मानसून की ट्रफ लाइन राज्य के किसी भी हिस्से से नहीं गुजर रही है। इस वजह से प्रदेश में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है। मौसम विज्ञानी की मानें तो अगले सप्ताह तक कुछ ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। उधर, मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः सातवें आसमान पर उग्र प्रदर्शनकारियों का गुस्सा, आर्मी हेडक्वार्टर में शिफ्ट हुए राष्ट्रपति गोतबाया