मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईटेक चोरों के हौसलें बुलंद हैं। वेस्ट यूपी में चोरी के वाहन पार्ट्स का सबसे बड़ा अड्डा सोतीगंज तो बंद हो गया ।लेकिन सोतीगंज पार्ट 2 शुरू हो चुका है। मेरठ पुलिस ने एक ऐसे हाईटेक रैकेट का पर्दाफाश किया है ।जिसके पास से चोरी की 15 लग्जरी मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यही कारण है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक रंग और एक नंबर प्लेट की मोटर साईकिल दिखने लगी है।
दरअसल वेस्ट यूपी के मेरठ में ये हाईटेक चोर ऑनडिमांड वाहन चोरी का धंधा चलाते हैं। अभी तक यह लोग मेरठ के कुख्यात सोतीगंज मार्केट से जुड़े थे। लेकिन सोतीगंज बंद होने के बाद उन्होंने वाहन पार्ट्स का धंधा बंद कर दिया ।और अब चोरी की मोटरसाइकिल के नकली कागजात तैयार करके ऊंची कीमतों पर बेचने का धंधा शुरू कर दिया । चोर ऑन डिमांड मोटरसाइकिल चोरी करते थे जिसके बाद उससे मिलती जुलती मोटरसाइकिल की आरसी निकलवा कर ऊंची कीमतों पर बेच देते थे ।
इसके पहले यह लोग मोटरसाइकिल का इंजन नंबर चेचिस नंबर और नंबर प्लेट भी बदल देते थे । ताकि असली और नकली में कोई फर्क ना रह जाए। मेरठ पुलिस ने असली और नकली दोनों ही मोटरसाइकिल मंगवा ली। जिसके बाद दोनों को दिखाकर खुलासा किया है। एक तो चोरी और ऊपर से फर्जीवाड़े के धंधे में आरटीओ विभाग के भी कुछ लोगों के शामिल होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस इन चोरों के नेटवर्क को खंगालने की कोशिश में जुटी है। अभी तक 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। लेकिन यह पूरे वेस्ट यूपी में अपना काला कारोबार चला रहे हैं। फिलहाल मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट पुलिस इन आरोपियों को जेल भेजने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- Auraiya News: अचानक मकानों में आई दरारों से लोग हैरान, आईआईटी की टीम कर रही मामले की जांच
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…