होम / Holi Tips : होली के रंग को छुड़ाने के कुछ घरेलू नुस्खे, जिद्दी से जिद्दी रंग भी होगा गायब

Holi Tips : होली के रंग को छुड़ाने के कुछ घरेलू नुस्खे, जिद्दी से जिद्दी रंग भी होगा गायब

• LAST UPDATED : March 9, 2023

(Some home remedies to get rid of the color of Holi, stubborn color will also disappear): होली (Holi) एक ऐसा त्योहार है जिसका उत्सव रंग लगाकर मनाया जाता है और  बिना रंग होली का मतलब बिना दिए की दिवाली जैसा लगता है। रंग से होली खेलने में जितना मजा आता है उतना ही गुस्सा होली खेलने के बाद रंग ना छुटने पर आता है। कई बार तो व्यंक्ति ऐसे रंगो से होली खेलते जो कई बार कोशिश करने पर भी आपकी त्वचा से हटते नहीं है। जिसके डर से लोग बिना रंग के ही होली मनाते हैं लेकिन अब आप चिंता मत करिए और बिना किसी डर के खूब मन भर के रंगो से होली खेलीये क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं। जिनको आजमाने से आपका होली का रंग तुरंत ही निकल जाएगा और आपकी त्वचा को भी कोई नुकसान नहीं होगा।

बेसन का पेस्ट लगाएं

बेसन में नींबू व दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर लगाएं। लगभग पंद्रह से बीस मिनट तक इस पेस्ट को त्वचा पर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से मुंह-हाथ धो लें।

जौ का आटा का प्रयोग

जौ का आटा व बादाम का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को त्वचा पर लगाकर रंग को साफ करें। यह स्क्रब की तरह भी कार्य करेगा और रंग छुड़ाने में मददगार होगा।

खीरे का रस लाभदायक

खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा-सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिला लें। अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे को इससे साफ करें। आपके चेहरे पर लगे सारे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और त्वचा खिली-खिली हो जाएगी।

मूली के रस का करें इस्तेमाल

मूली का रस निकालकर उसमें दूध व बेसन या मैदा मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर कुछ देर तक लगाए रखने के बाद चेहरा साफ कर लें। ऐसा करने से भी चेहरा साफ हो जाता है।

ये भी पढें- Hair Tips : बालों की समस्याओं से निजात पाने का अचूक उपाय

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox