इंडिया न्यूज, लखनऊ।
IAS Officers will Get Promotion : नए वर्ष के पहले दिन सौ से अधिक आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति देने की तैयारी है। ये पदोन्नतियां सचिव से प्रमुख सचिव, विशेष सचिव से सचिव पद के अलावा विभिन्न वेतनमान में होनी हैं। एक जनवरी को विभिन्न पदों व वेतनमानों में 112 आईएएस अधिकारी पदोन्नति की लाइन में हैं। शासन के नियुक्ति विभाग ने इस संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी है। इनमें से करीब 100 की पदोन्नति तय मानी जा रही है।
अयोध्या के मंडलायुक्त महेंद्र प्रसाद अग्रवाल सहित चार आईएएस अधिकारियों को सचिव व आयुक्त स्तर से प्रमुख सचिव पद पर और वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा तथा लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश सहित 12 अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव व आयुक्त पद पर पदोन्नति मिलनी तय मानी जा रही है। जूनियर एडिमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड, सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड व जूनियर स्केल से सीनियर टाइम स्केल में भी पदोन्नति होगी।
इस संबंध में आदेश एक जनवरी को एक साथ जारी किए जा सकते हैं। इससे पहले विभागीय पदोन्नति समिति की बैठकें तय की जा रही हैं। कई अधिकारी केंद्रीय या अंतर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा और वे तैनाती स्थल पर ही पदोन्नति का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
(IAS Officers will Get Promotion)
Connect With Us : Twitter Facebook