होम / Income of Kashi Vishwanath Temple Increased : बाबा विश्वनाथ जमकर बरस रहा धन, टूटे सारे रिकॉर्ड, समझें कहानी

Income of Kashi Vishwanath Temple Increased : बाबा विश्वनाथ जमकर बरस रहा धन, टूटे सारे रिकॉर्ड, समझें कहानी

• LAST UPDATED : March 30, 2022

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

Income of Kashi Vishwanath Temple Increased : श्रीकाशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद बाबा के दरबार में धन बरस रहा है। बीते वर्षों से करीब ढाई गुना आय में बढ़ोत्तरी हुई है। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था। उसके कुछ दिनों बाद ही मंदिर के शिखर की तरह ही मंदिर का गर्भगृह भी स्वर्णमंडित हो गया। (Income of Kashi Vishwanath Temple Increased)

स्वर्णमंडित आभा से निखरे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मां लक्ष्मी की भी कृपा बरस रही है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष की तुलना में ये आय करीब ढाई गुना बढ़ती हुई दिख रही है। बीते वर्षों में करीब 12 से 15 करोड़ की सालाना आय होती थी। अब हर दिन करीब दो करोड़ की आय मंदिर प्रशासन को हो रही है। ये आय हेल्प डेस्क, डोनेशन, आरती आदि मदों से हुई है।

आय कैसे बढ़ी, इसे समझिए (Income of Kashi Vishwanath Temple Increased)

ये आय कैसे बढ़ी, इसको भी समझ लीजिए। पहले आम दिनों में 10 से 15 हजार भक्त दर्शन करते थे। आज सामान्य दिनों में करीब 70 हजार और वीकेंड में करीब एक लाख भक्त बाबा दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। भक्तों की गिनती के लिए हेड काउंटिंग कैमरे लगाए गए हैं। खास बात ये है कि इस वक्त वाराणसी में पर्यटन के लिहाज से ऑफ सीजन माना जाता है। (Income of Kashi Vishwanath Temple Increased)

गर्मी की वजह से भक्त इस मौसम में कम आते हैं। बावजूद इसके, आलम ये है कि सुबह से देर रात तक दर्शन की कतार सड़क मार्ग और गंगा द्वार से लगी हुई है। धन की बारिश केवल मंदिर में नहीं बल्कि वाराणसी के पर्यटन पर भी हो रही है। लगभग सभी बड़े-छोटे होटल, गेस्ट हाउस, आश्रम के कमरे हाउसफुल हैं। खानपान व अन्य कारोबार में भी उछाल आया है।

ऑफ सीजन के बावजूद उमड़ रही भीड़ (Income of Kashi Vishwanath Temple Increased)

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि आने वाले वक्त में कई इंटरनेशनल और घरेलू उड़ान शुरू होने वाली है, जिसको देखते हुए भीड़ बढ़ने की संभावना है। ऐसे में हमारे लिए ये खुशी की बात भी है और एक चुनौती भी। सुनकर चौंक जाएंगे कि इस साल नए वर्ष यानी एक जनवरी को करीब सात लाख और शिवरात्रि पर पांच लाख से ज्यादा लोगों ने मंदिर में दर्शन किया। (Income of Kashi Vishwanath Temple Increased)

इस वक्त ऑफ सीजन के दौरान दिन में भी भीषण गर्मी के बावजूद करीब तीन से चालीस हजार लोग दर्शन कर रहे हैं। खुद मंदिर प्रशासन मान रहा है कि विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद ये उम्मीद थी कि दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ेगी लेकिन इतनी बढ़ेगी, इसका अनुमान हम भी नहीं लगा पाए।

(Income of Kashi Vishwanath Temple Increased)

Also Read : Chaitra Navratri : शनिवार से शुरू हो रहे हैं नवरात्र,सर्व फलदायी योग बन रहा है, मंदिरों और घरों में तैयारी हुई शुरू

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox