होम / कनाडा में तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा से भारत नाराज

कनाडा में तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा से भारत नाराज

• LAST UPDATED : July 14, 2022

इंडिया न्यूज, टोरंटो (Statue of Mahatma Gandhi)। टोरंटो में महावाणिज्य दूतावास ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने से भारत नाराज है। इस बाबत ट्वीट करते हुए दूतावास ने कहा कि हम रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने से व्यथित हैं। बर्बरता के इस आपराधिक, नफरत से भरी इस घटना ने कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचाई है। बता दें कि कनाडा के रिचमंड हिल स्थित विष्णु मंदिर में स्थित महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को बुधवार को तोड़ दिया गया।

घटना की हेट क्राइम के रूप में जांच

स्थानीय पुलिस ने कहा कि वे इस घटना की हेट क्राइम के रूप में जांच कर रहे हैं। मंदिर के अध्यक्ष बुद्धेंद्र दूबे ने बताया कि प्रतिमा को 30 साल से अधिक समय पहले स्थापित किए जाने के बाद से इस तरह की घटना कभी नहीं हुई। बता दें कि 5 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा दिल्ली में बनाई गई थी और मई 1988 में इसका यहां अनावरण किया गया था। टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास और ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने घटना की निंदा की।

गांधी के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग

उच्चायोग ने कहा कि इस अपराध ने भारतीय समुदाय में ‘चिंता और असुरक्षा की भावना’ को बढ़ाया है। रिपोर्ट के मुताबिक महात्मा गांधी की प्रतिमा के ऊपर काली स्याही से अभद्र शब्द भी लिखे गए हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार, योंग स्ट्रीट और गॉर्डन एवेन्यू एरिया स्थित विष्णु मंदिर में पांच मीटर ऊंची प्रतिमा को तोड़ दिया गया था। बुधवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अधिकारियों को इसकी सूचना मिली।

यह भी पढ़ेंः शिवलिंग पर इन 7 चीजों को चढ़ाएंगे तो नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox