इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
अजय द्विवेदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने बेरोजगार युवाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया तो लोगों को बात समझ में आने लगी है। कई लोग प्राइवेट नौकरियों को छोड़कर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं। इस कार्य को करने में उन्हें हीन भावना नहीं बल्कि दिली खुशी मिल रही है। ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर का आया है। यहां पोस्ट ग्रेजुएट कपल ने कपल चाय वाला नाम से दुकान खोल ली। यहां वह एक दो प्रकार की नहीं बल्कि लोगों को 67 प्रकार की चाय पिला रहे हैं, इसकी शहर समेत आसपास क्षेत्रों में चर्चा हो रही है।
पोस्ट ग्रेजुएट कपल ने करीब 10 साल तक स्कूल में नौकरी की। यहां उन्हें सिर्फ नौ हजार रुपये मिलते थे। कई साल तक नौकरी करने के बाद भी उनकी सैलरी नहीं बढ़ी और परिवार खर्च बढ़ने पर तमाम परेशानी होने ली। पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर दंपति ने खुद का व्यवसाय करने की ठान लगी। इसके बाद कपल चाय वाला के नाम से चाय की दुकान खोल ली। स्पेशल चाय देने पर उनकी दुकान पर भीड़ रहती है। इस कार्य में दपंति को मजा आ रहा है।
लक्ष्मण लोधी ने नौकरी छोड़ने के बाद बुलंद सिटी माल के बाहर कपल चाय वाला नाम से दुकान खोल ली। इस कार्य में उनकी पत्नी राजकुमारी लोधी पूरा सहयोग करती है। कपल चाय की दुकान में स्पेशल व हर तरह की चाय मिलने की चर्चा कुछ ही दिनों में चारो ओर फैल गई। धीरे-धीरे दुकान पर भीड़ लगना शुरू हो गई। आर्थिक तंगी से जूझ रहे दंपति के दिन बहुरने लगे।
यह भी पढ़ेंः kannauj Accident news चालक की झपकी आने से पेड़ से टकराईकार, वृद्ध की मौत
कपल चाय वाला दुकान में 67 प्रकार की चाय उपलब्ध है। इसमें गर्मी व सर्दी समेत मौसम के हिसाब से चाय उपलब्ध है। सादा चाय, स्पेशल चाय, लेमन चाय, ब्लैक टी, ग्रीन टी, आॅलमन टी, एपल टी, पिस्ता टी, रोज टी समेत कई चाय उपलब्ध है। लक्ष्मण की पत्नी राजकुमारी ने बताती ने बताया कि चाय का काम छोटा नहीं है। लोग उनके इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं। इससे उन्हें बहुत खुशी मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः Gyanwadi Masjid latest update श्रृंगार गौरी में नियमित पूजा पर दायर मुकदमे की अब 30 को सुनवाई
Connect With Us : Twitter | Facebook
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…