India News (इंडिया न्यूज़), International Yoga Day 2023: देवभूमि उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे अत्साह के साथ मनाया गया है। सीएम धामी और बाबा रामदेव ने मंच पर अपनी कला दिखाते हुए योग किया। हरिद्वार में योग दिवस पर सर्वपंथ एकता के साथ सबको योग संदेश दिया गया और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को बड़े स्तर से मनाया जा रहा है। हजारों की तादाद में लोग सुबह शिविरों और गंगा तटों के किनारे योग करने के लिए पहुंचे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जहां चारों धाम में योग से शूरू हुई सुबहा वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे और वह जागेश्र्वर धाम में होने वीले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सीएम धामी के कहा प्रदेश के 25वें वर्ष पर योग,संस्कृति,पर्यटन में देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने का आह्वान किया और साथ ही चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, कुमाऊं के 15 मानस खंड मंदिर, हरकी पैड़ी हरिद्वार, गंगा रिडॉट और 300 आयुष हेथ्ल एंड वेलनेस केंद्रों में भी कार्य आयोजन किया गया। सीएम ने कहा इस योग ने दुनीया भर में स्वस्थता का संदेश दिया है।
प्रिय प्रदेश वासियों,
आप सभी को 9वें विश्व योग दिवस-2023 की हार्दिक शुभकामनाएँ।
सम्पूर्ण मानवता के लिए ऋषि-मुनियों द्वारा प्रदत्त प्राचीन योग पद्धति को हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रयासों से विश्व में एक नयी पहचान मिली है।
आज देवभूमि उत्तराखंड की भी योग और… pic.twitter.com/ZTIZjki2YW
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 21, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा, योग से आज दुनिया में हमारी विशिष्ट पहचान बनी है। योग जोड़ने का कार्य करता है। इसी का प्रतिफल है कि आज दुनिया योग को अपना रही है। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण आज योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलना देशवासियों के लिए गर्व की बात है।
ये भी पढ़ें:- Today Uttarakhand Weather: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी, इस दिन आएगा मानसून