Investor Summit : फरवरी महीने में तीन दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट ( Global Investment Summit) आयोजित होने जा रहा है। सरकार इसको लेकर तमाम तैयारियां कर रही है। इस इंवेस्टमेंट समिट में देश विदेश की तमाम कंपनियां हिस्सा लेंगी। सरकार ने इस समिट के माध्यम से प्रदेश में 10 लाख करोड़ (10 Lakh Crore) के निवेश की उम्मीद जता रही है।
ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट को लेकर तैयारियां अपने अंतिम दौर में है इससे पहले प्रदेश के मथुरा ( Mathura) में इंवेस्टर समिट का आयोजन किया गया जहां पर कई कंपनियों के सीईओ मौजूद रहे। इस इंवेस्टमेंट समिट में मथुरा सांसद हेमा मालिनी ( Hema Malini ) भी मौजूद रहीं।
UP | Investors Summit was organised in Mathura. Around 140 MoUs were signed & the district received investment proposals worth around Rs 18,000 crore. It will generate employment for 50,000 people. MoUs have been signed in sectors like hospitality and health: Mathura DM (18.01) pic.twitter.com/LiLpljJAL1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 19, 2023
इस इंवेस्टमेंट समिट में 140 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। वहीं जनपद को इस इंवेस्टमेंट समिट से 18,000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है। जिससे जिले में 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सबसे ज्यादा निवेश के ऑफर आतिथ्य और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में आएं है। इसकी जानकारी मथुरा के जिलाधिकारी नें दी।
Uttar Pradesh | We have assured (the investors) that they will be provided with all facilities to set up industries here. Earlier there was a law and order problem but now it is not there and good development works will happen here: Mathura MP Hema Malini (18.01) pic.twitter.com/io9svJvWV5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 19, 2023
मथुरा सांसद भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। सांसद हेमा मलिनी ने कहा कि “हमने निवेशकों को आश्वासन दिया है कि उन्हें यहां उद्योग लगाने के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। पहले कानून व्यवस्था की समस्या थी लेकिन अब नहीं है और यहां अच्छे विकास कार्य होंगे। इस निवेश से लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे।” गौरतलब है कि मथुरा में पर्यटन की दृष्टि से काफी अहम है। देश के कोने कोने से लोग यहां आते हैं। यही कारण है पर्यटन के क्षेत्र मे निवेश के प्रस्ताव सबसे ज्यादा आएं हैं।
ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट यूपी में होने वाला एक बड़ा निवेश कार्यक्रम है जो तीन दिवसीय होगा। 9 फरवरी से 11 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश विदेश की तमाम कंपनिया हिस्सा लेंगी। सरकार का कहना है कि इस समिट के माध्यम से प्रदेश में 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। माना जा रहा है कि इस निवेश के बाद प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
इस समिट के आयोजन को लेकर एक तरफ तैयारियों पूरा करने में सरकार जुटी है। वही विपक्ष, सरकार पर जमकर हमलावर है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समावादी पार्टी का कहना है कि ये निवेश कार्यक्रम एक दिखावा भर है। सरकार वास्तिवक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने इससे पहले जो निवेश के कार्यक्रम रखे थे उससे कितना निवेश आया इसकी जानकारी पहले दे।
ये भी पढ़ें- Sansand Khel Mahakumbh: पीएम मोदी के सामने सीएम योगी ने थामा हॉकी स्टिक… किए दो गोल