होम / क्या उत्तराखंड में छिपा हुआ है Amritpal? इंटरनेट पोस्ट से मचा हड़कंप, जानें पूरी खबर

क्या उत्तराखंड में छिपा हुआ है Amritpal? इंटरनेट पोस्ट से मचा हड़कंप, जानें पूरी खबर

• LAST UPDATED : April 3, 2023

Amritpal Singh: अमृत पाल के ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर शहर में होने की अफवाह इंटरनेट मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है। जिसके बाद से ही पुलिस और खुफिया विभाग हरकत में आ गई है और मामले की सत्यता की जांच शुरू कर दी है।

रविवार के दिन अमृत पाल सिंह के रुद्रपुर में होने की अंदेशा की एक पोस्ट वायरल हुई। जिसमे एक टीवी चैनल पर इस तरह की खबर चलने की बात कही गई थी। पोस्ट वायरल होने के बाद मामला चर्चाओं में आ गया। हालांकि पुलिस इसे मात्र एक अफवाह बता रही है।

पंजाब पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा अमित पाल

फरार चल रहे वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृत पाल सिंह 2 सप्ताह पहले पंजाब पुलिस से बचकर भाग निकला था। जिसके बाद पंजाब पुलिस उसकी तलाश में लगी रही, लेकिन वह नहीं मिला। शाहाबाद कुरुक्षेत्र के बाद उसकी लोकेशन लखीमपुर खीरी में भी मिली थी।

29 मार्च को वह पंजाब पहुंच गया। चर्चा रही कि सरेंडर न करने पर पंजाब पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है। हालांकि उसके बावजूद वह पुलिस के हाथ नहीं आया।

इंटरनेट पर वायरल हुई पोस्ट

इधर, रविवार के दिन इंटरनेट मीडिया पर अमृत पाल सिंह के रुद्रपुर में होने की अंदेशा की एक पोस्ट वायरल हुई। जिसमे एक टीवी चैनल पर इस तरह की खबर चलने की बात कही गई थी। पोस्ट वायरल होने के बाद मामला चर्चाओं में आ गया।

खुफिया और पुलिस के पास पहुंचा तो मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि खुफिया विभाग इसे मात्र अफवाह बता रहा है। एसएसपी ने बताया कि बॉर्डर पर पुलिस का पहरा है। रुद्रपुर में अमृत पाल के आने की बात को नकारते हुए उन्‍होंने बताया कि इंटरनेट मीडिया में डाली गई पोस्ट केवल अफवाह है। हालांकि मामले जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- Uttarakhand News: दिल्ली पहुंचे CM धामी, आज करेंगे PM मोदी से मुलाकात, कई बड़े मुद्दों पर होगी बातचित

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox