होम / उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जगदीप धनखड़ ने किया नामांकन, पीएम नरेंद्र मोदी समेत मौजूद रहे कई दिग्गज

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जगदीप धनखड़ ने किया नामांकन, पीएम नरेंद्र मोदी समेत मौजूद रहे कई दिग्गज

• LAST UPDATED : July 18, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Vice President Election)। उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मंत्री नितिन गडकरी आदि मौजूद रहे। एनडीए की ओर से इस मौके पर एकता का भी इजहार किया गया। नामांकन के मौके पर अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल और रिपब्लिकन पार्टी के नेता रामदास आठवले भी पहुंचे। भाजपा ने उपराष्ट्रपति के लिए धनखड़ के नामांकन के मौके पर शक्ति प्रदर्शन भी किया।

पश्चिम बंगाल के गवर्नर हैं धनखड़

शनिवार को ही भाजपा की ओर से जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया था। वह फिलहाल बंगाल के गवर्नर हैं और राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले हैं। नामांकन के बाद जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं हमेशा देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाकर रखूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे जैसे व्यक्ति को कभी इस तरह का अवसर मिलेगा। नामांकन से पहले जगदीप धनखड़ ने अलग-अलग दलों के सांसदों से भी मुलाकात की। फिर नामांकन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी व अन्य नेताओं के साथ निकले।

यह भी पढ़ेंः जीएसटी दरों में बदलाव का आप पर असर, जानें क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox