इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Jaishankar Writes to MP on Evacuation of Indians : भारत के लगभग हर राज्य के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजन भारत में परेशान हैं। छात्रों के परिजन अपने क्षेत्र के सांसदों को फोन कर उनके बच्चों को वापस लाने की गुहार कर रहे हैं। जिसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सांसदों से कहा है कि वे इसको लेकर विदेश मंत्रालय के कार्यालय के संपर्क में रहें और यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिजनों की चिंता को लेकर जानकारी साझा करें। (Jaishankar Writes to MP on Evacuation of Indians)
केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने सांसदों को लिए अपने पत्र में लिखा है कि सभी लोग आश्वस्त रहें, सभी की सूचनाओं और पूछताछ पर ध्यान दिया जा रहा है। विदेश मंत्रालय की टीम सभी से संपर्क कर रही है। उन्होंने एक ई-मेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर भी साझा किया है, जिस पर सारे सांसद चिंतित परिजनों की जानकारी साझा कर सकें।
जयशंकर ने बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए सरकार ने ऑपरेशन गंगा लांच किया है। एस जयशंकर ने बताया कि वहां फंसे लोगों में ज्यादातर छात्र हैं जो मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को भारत सरकार ने यूक्रेन के बार्डर पर स्थित उन देशों में चार मंत्रियों को भेजने का निर्णय लिया है, ताकि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी के लिए उन देशों से समन्वय करें। (Jaishankar Writes to MP on Evacuation of Indians)
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह सहित विशेष दूत यूक्रेन में चल रहे रूसी सैन्य अभियानों के बीच फंसे भारतीयों की निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।
(Jaishankar Writes to MP on Evacuation of Indians)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…