इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
JNU Violence Over Non Veg Dispute : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कावेरी हॉस्टल रविवार को छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें एबीवीपी और लेफ्ट संगठनों के 10 से ज्यादा छात्र घायल हो गए। दक्षिण-पश्चिम जिला के डीसीपी मनोज ने बताया कि इस मामले में वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज की गई है। यह एफआईआर जेएनयूएसयू, एसएफआई, डीएसएफ और आईसा की तरफ से आज सुबह ही मिली है जिसमें अज्ञात एबीवीपी छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323/341/509/506/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले में तथ्य और वैज्ञानिक सबूत जुटाकर जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में एबीवीपी के छात्र भी आज शिकायत दर्ज कराएंगे। शिकायत मिलने पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। खबर है कि कावेरी हॉस्टल में रविवार को रामनवमी के दिन हुई हिंसक झड़प के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जेएनयू के वामपंथी संगठनों के छात्र आज पुलिस हेडक्वार्टर का घेराव करेंगे।
(JNU Violence Over Non Veg Dispute)