Joshimath Subsidence: जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव के चलते लोग दूसरे जगहों पर जा रहे हैं. सरकार का दावा है कि सभी लोगों को सुरक्षित दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है. जोशीमठ के प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण भी किया जा रहा है. भू वैज्ञानिकों की टीम ये पता लगाने में जुटी है कि भू-धंसाव के पीछे का कारण क्या है. इसकी रिपोर्ट जल्द ही राज्य सरकार को दी जाएगी. पूरे मामले पर सीएम धामी अपनी नजर बनाए हुए हैं. सीएम समय समय पर जोशीमठ में चल रहे बचाव कार्य को लेकर जानकारी भी ले रहे हैं.
जोशीमठ के प्रभावित इलाकों और विस्थापन कर रहे लोगो को लेकर सीएम धामी ने कहा कि अब तक 270 परिवारों को अलग-अलग स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है। एक इलाके को छोड़ बाकी सभी जगहों पर स्थिति सामान्य है. कड़ाके की ठंड है, इसलिए प्रशासन को हीटर, गर्म कपड़े और दवाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
Joshimath land subsidence | 270 families have been shifted to different locations so far. Except for one area, the situation is normal everywhere else. There is a bitter cold, so admin has been directed to arrange for heaters, warm clothes & medicines: Uttarakhand CM PS Dhami pic.twitter.com/WxrHnlchHG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 21, 2023
उन्होंने कहा कि समिति का गठन किया गया है और यह सभी हितधारकों से बात कर रही है। पुनर्वास के लिए स्थान को लेकर भी बातचीत हो रही है। मुआवजे को लेकर भी बातचीत हुई। वहां आठ संस्थान सर्वे कर रहे हैं। उनकी रिपोर्ट जल्द आएगी उसके बाद हम जरूरी कदम उठाएंगे.
सीएम धामी ने कहा कि एक स्थान को छोड़ दें तो बाकी स्थानों पर स्थिति सामान्य है. जो लोग इस आपदा में प्रभावित हुए है उनके पूनर्वास की कवायद चल रही है. अधिकारियों का कहना है कि उन सभी लोगों से बात की जा रही है जो इसमे प्रभावित है. उनसे सुझाव लेकर पूनर्वास की योजना बनाई जाएगी जिसके लिए सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
हाल ही सीएम धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में सीएम धामी ने गृहमंत्री के सामने जोशीमठ की जानकारी रखी थी. गृह मंत्री ने सीएम धामी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. जानकरी हो कि पीएमओ ने भी जशीमठ में जांच के लिए अधिकारी भेजे है. जो प्रभावित इलाकों को निरीक्षण कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि कई इमारतें पूरी तरीके से असुरक्षित है तो वही कुछ को काफी कम नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: केदारनाथ धाम में हुई भारी बर्फबारी, आगामी 26 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी का अनुमान