देहरादून: जोशीमठ में हो रहे रहे भू-धंसाव के कारण जहां एक तरफ लोग पलायन कर दूसरे जगहों पर जा रहें है. दूसरी ओर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर भू-धंसाव के पीछे के कारण पता लगाने में लगी है. आज दिल्ली से प्रधानमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों मे गए और जांच करनी शुरु की. उनके साथ तमाम वैज्ञानिक भी मौजूद रहे. प्रभावित इलाके में पड़ी दरारों का नाप लिया गया और वही कई अन्य स्थितियों की जांच की जा रही है.
Uttarakhand | PMO Deputy Secretary Mangesh Ghildiyal visits Joshimath to inspect the land subsidence situation.
A team from PMO came today to inspect the situation of land here. Houses where cracks have appeared & water quality was inspected: Himanshu Khurana, DM, Chamoli pic.twitter.com/Zl7cpdGUtO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2023
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि पीएमओ की एक टीम आज यहां जमीन की स्थिति का जायजा लेने आई थी. जिन घरों में दरारें दिखाई दी हैं और पानी की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया है. वही आपदा प्रबंधन सचिव, रंजीत सिन्हा ने बताया कि हम निरीक्षण कर रहे हैं कि क्या क्षेत्र में कोई नई दरारें हैं. दरारों में लगभग 1 मिमी की मामूली वृद्धि हुई है लेकिन हम उनकी निगरानी कर रहे हैं.
हम एक पैटर्न भी ढूंढ रहे हैं ताकि भविष्य में कोई नुकसान न हो. हमारी सभी टीमें यहां जांच के लिए पहुंची हैं और अब उनकी रिसर्च बताएगी कि इसके पीछे क्या वजह है. उसके बाद उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Uttarakhand | We are inspecting if there are any new cracks in the area. There is a minor increase in the cracks of approx 1mm but we are monitoring them. We are also finding a pattern so that in future there is no damage: Ranjit Sinha, Disaster Management Secretary pic.twitter.com/zu4am5Uk9n
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2023
जानकारी हो कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में भू-धंसाव के प्रभावित इलाकों का दो बार निरीक्षण किया था. पहली बार में उन्होंने पूरे क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया वही दूसरी बार में उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात की थी. उन्होंने आश्वासन दिय़ा है कि किसी के घर को तोड़ा नही जाएगी. घर तोड़ने वाली खबरों पर उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी प्रकार की खबर पर ध्यान दिया जाए.
हाल ही में जोशीमठ से लौटने के बाद सीएम धामी ने देहरादून में भू-धंसाव के मामले पर कैबिनेट मीटिंग की थी. जिसमे उन्होंने तमाम चल रहे राहत बचाव कार्य को लेकर जानकारी ली थी और अधिकारियों को कई प्रकार के निर्देश दिए थे. सीएम धामी ने सभी प्रभावितों को त्वरित प्रभाव ले 1.50 लाख रुपए मदद का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि अभी तक कुल 700 से अधिक मकानो को चिन्हित किया गया है जो प्रभावित हैं. खबर लिखे जाने तक 99 परिवारों को दूसरे स्थानों पर विस्थापित किया जा चुका है. सीएम धामी ने कहा है कि जिन भी लोगों को अपने घरों को छोड़ कर जाना पड़ रहा है उन्हें सरकार 4000 रुपए महीना घर किराया देगी.
जो लोग अपने घरों को छोड़कर जा रहें है उनका कहना है उन्होंने अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई से अपने सपनों के घरों को बनाया था. लेकिन प्रकृति के आगे वो बेबस हैं. कई विस्थापित लोगों का कहना है कि उनकी तमाम यादें उनके घरों से जुड़ी हुई है. लेकिन वो उसे छोड़ कर जा रहे हैं. विस्थापितों का कहना है कि घर सुरक्षित मिलेगा या नही इसकी कोई उम्मीद भी नही है. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- Dimple Yadav Birthday : डिंपल के जन्मदिन पर तमाम नेताओं ने दी बधाई, ओपी राजभर ने भी दी शुभकामनाएं