होम / Kanpur Fire News: कानपुर में बड़ा हादसा! बांसमंडी हमराज मार्केट में लगी भीषण आग, 5 कॉम्प्लेक्स जलकर तबाह, 10 अरब से ज्यादा का नुकसान

Kanpur Fire News: कानपुर में बड़ा हादसा! बांसमंडी हमराज मार्केट में लगी भीषण आग, 5 कॉम्प्लेक्स जलकर तबाह, 10 अरब से ज्यादा का नुकसान

• LAST UPDATED : March 31, 2023

Kanpur news: यूपी के कानपुर में बांसमंडी, हमराज मार्केट के बगल में एआर टॉवर में भीषण आग लग गई। इस देर रात हुए हादसे ने भयंकर रूप ले लिया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। बतादें की लगभग 6 घंटे से टॉवर जल रहा है।

बतातें दे इस हादसे में 5 कॉम्प्लेक्स आग से तबाह हो गए हैं। अनुमान लगया जा रहा है, जिसके मुताबिक 10 अरब से ज्यादा की क्षति हुई है। बता दें कि ये यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार है। दमकल कर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास अभी भी जारी हैं।

इस दौरान मौके पर कानपुर कमिश्नर मौजूद हैं। अगल-बगल के जनपदों से भी मदद ली जा रही है। पुलिस के अनुसार, हवा की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। एयरफोर्स, आर्मी, सीओडी, ऑर्डिनेंस की  गाड़ियां भी मौके पर आ चुकी हैं। जल्द ही आग पर काबू पाने की संभावना है।

शार्ट सर्किट से लगी आग धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैली

एआर टॉवर में दो दर्जन से अधिक रेडीमेड कपड़ों की होलसेल दुकानें हैं। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी जो धीरे-धीरे भड़कते हुए पूरी बिल्डिंग में फैल गई थी। पुलिस ने कहा है कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी।

50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर

कानपुर, उन्नाव और लखनऊ समेत कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। डीएम और पुलिस कमिश्नर ने सेना के अफसरों से संपर्क किया है। मौके पर आग बुझाने के लिए सेना की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं।

ये भी पढ़े:- UP News: सरकार बिजली पर GST लगाने का कर रही है विचार, राज्य ने जताई केद्र सरकार के प्रस्ताव पर आपत्ति…

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox