आपको बता दें कि मृतकों का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया है। पुलिस ने बातया कि कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति भी अंतिम संस्कार में अपने सहयोगियों के साथ मौजूद रहें वहीं तमाम आला अधिकारी भी शामिल रहें।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पहले पीड़ित परिवार के द्वारा कहा जा रहा था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी और आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया जाएगा। तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। लेकिन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आश्वासन के बाद मृतकों का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जानकारी दें कि बीतें दिनों यूपी के कानपुर देहात जिले के रूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक अधेड़ महिला और उसकी बेटी ने अपने ही झोपड़ी में खुद से आग लगा ली। जिससे दोनों मां बेटी की जलकर मौत हो गयी थी।
ये भी पढ़े-Aligarh NEWS: इस अनोखी शादी को क्या कहेगें आप, किस्मत या प्यार पढ़िए पूरी खबर