यूपी के कानपुर में मारपीट के मामलें में फंसे करौली बाबा जिसका पूरा नाम डॉ. संतोष भदौरिया है। करौली बाबा ने एक मामला रफा-सफा करने के लिए पुलिस की सहायता की थी। कानपुर स्थित बिधनू में तारीख 24 अक्तूबर 2022 को दीपावली के दिन पुलिस अभिरक्षा में रमईपुर में रहने वाले राजेन्द्र कठेरिया नामक युवक की मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का इल्जाम डालकर हंगामा किया था।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार पुलिस से पीड़ित परिवार का सात लाख रुपये में डील हुई थी। इस पूरे डील में पुलिस ने 2 लाख रुपये खुद दिए और 5 लाख रुपये करौली बाबा से देने को कहे थे। इसके बाद इस घटना को शांत किया गया।
बता दें कि 28 जनवरी को बिधनू थाना क्षेत्र में विराजमान हनुमान मंदिर में सुंदरकांड होने के बाद रात्रि में पुलिस के तरफ से भोजन का इंतजाम किया गया था। जिस भोज में करौली बाबा भी थाने गए थे।इस आयोजन में कानपुर दक्षिण के आईपीएस अधिकारी भी मौजूद थे। आयोजन में आईपीएस अधिकारी के साथ-साथ थाना पुलिस भी बाबा के चरणों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। इसकी घटना से जुड़ी तस्वीर भी वायरल हुई थी।
करौली बाबा उर्फ संतोष भदौरिया ने दो शादियां की थीं। वहीं पहली बीबी की बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई थी। जबकि दूसरी बीबी ममता तिवारी ने दो बच्चे लव और कुश को पैदा किए। उनके दो बेटे मौजूदा समय में शहर में नहीं हैं।