Karnataka Elections: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हुए हैं। बीजेपी ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के बाद तीसरे नंबर पर सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल किया है। वहीं बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। जिसमें सीएम योगी का नाम भी है। पूरब-पश्चिम के बाद अब सीएम योगी के हिन्दुत्व का जलवा दक्षिण में दिखेगा। दरअसल बीजेपी की और कार्यकर्ताओं की डिमांड थी कि सीएम योगी की रैलियां आयोजित कराई जाएं। अब बीजेपी ने सीएमयोगी आदित्यनाथ पर जिम्मेदारी सौंपी है।
तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 36 रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं रोड शो की बात करें तो सीएम कई रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। बीजेपी ने जनता को अपनी ओर खींचने की तैयारी की है। दरअसल बीजेपी हिन्दुत्व ब्रांड की लोकप्रियता से जनता को अपनी ओर खींचने की तैयारी कर रही है। गौर हो कि पूर्वोत्तर,पश्चिम की रैलियों में योगी की भारी मांग थी।प्रदेश में धुआंधार प्रचार के बाद बीजेपी सत्ता में दोबारा लौटी थी। मैसूर,तटीय इलाके में ज्याद रैलियां,रोड शो की संभावना की जा रही है।
कर्नाटक फतह करने के लिए बीजेपी लगातार मंथन कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। जिसमे पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बाद सीएम योगी का नाम तीसरे स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे तो वहीं मतदान की गणना 13 मई को की जाएगी।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…