होम / Karnataka Hijab Row VHP Protest in Agra Tajmahal : कर्नाटक से यूपी पहुंची हिजाब विवाद की आग, आगरा में ताजमहल के बाहर हुआ हंगामा

Karnataka Hijab Row VHP Protest in Agra Tajmahal : कर्नाटक से यूपी पहुंची हिजाब विवाद की आग, आगरा में ताजमहल के बाहर हुआ हंगामा

• LAST UPDATED : February 16, 2022

इंडिया न्यूज, आगरा।

Karnataka Hijab Row VHP Protest in Agra Tajmahal : कर्नाटक से उठी हिजाब विवाद की आग अब यूपी तक पहुंच चुकी है। हिजाब विवाद को लेकर आगरा में ताजमहल के बाहर जमकर हंगामा हुआ। हिजाब विवाद को लेकर आगरा में बवाल हुआ। वीएचपी से जुड़े लोग ताजमहल के भीतर भगवा पहनकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। हालांकि, पुलिस ने उनको रोक दिया। दुर्गा वाहिनी की क्षेत्रीय संयोजिका रीना शर्मा ने कहा कि हिजाब के समर्थन वाले लोग कल बोलेंगे नमाज स्कूल में पढ़ेंगे। देश में ऐसा नहीं चलेगा। (Karnataka Hijab Row VHP Protest in Agra Tajmahal)

प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि जब हिजाब पहनकर स्कूल जा सकते हैं तो भगवा पहनकर ताजमहल क्यों नहीं आ सकते। इसके अलावा अलीगढ़ में हिजाब के विरोध में भगवा पहन छात्र डीएस डिग्री कॉलेज पहुंचे। कुछ छात्र भगवा गमछा डालकर पहुंचे। विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि अगर कॉलेज परिसर में छात्राएं हिजाब पहनकर आएंगी तो हम भगवा पहनकर आएंगे। छात्रों ने हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रॉक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

एमपी में भी आक्रोश, कॉलेज में हिजाब पहनकर आने पर रोक (Karnataka Hijab Row VHP Protest in Agra Tajmahal)

मध्‍य प्रदेश में भी हिजाब को लेकर हंगामा हो रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश के दतिया के सरकारी पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल ने हिजाब न पहनकर आने के आदेश जारी किए हैं। प्रिंसिपल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसी समुदाय विशेष से संबंधित अथवा किसी अन्य विशेष वेशभूषा जैसे हिजाब आदि में प्रवेश ना करें. समस्त छात्र/छात्राएं इस शिक्षा के मंदिर में शालीन और सभ्य वेशभूषा में प्रवेश लें। (Karnataka Hijab Row VHP Protest in Agra Tajmahal)

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिजाब पर रोक लगाने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने बताया कि इस वायरल वीडियो के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इससे पहले हिजाब के समर्थन में बीते रविवार को कुछ छात्राओं ने बुलेट और बाईक रैली निकाल कर हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन किया। हिजाब विवाद पर मंगलवार को भी हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। आज भी हाई कोर्ट में हिजाब विवाद पर सुनवाई होनी है। फिलहाल हाईकोर्ट ने धार्मिक कपड़ों पर रोक का अंतरिम आदेश दे रखा है।

(Karnataka Hijab Row VHP Protest in Agra Tajmahal)

Also Read : UP Vidhan Sabha Election 2022: यूपी विधान सभा चुनाव 2022, राहुल गांधी करेंगे सभाएं, प्रियंका गांधी गोरखपुर और देवरियां में करेंगी रोड शो

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox