इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: पूरे देश में आज चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है। यूपी की जेलों में भी इस बार महिलाओं के लिए करवा चौथ को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। प्रदेश की जेलों में महिलाओं के लिए खास व्यवस्था रहेगी।
सुहागिन महिला कैदियों के लिए खास व्यवस्था
कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव कारागार व जेल महानिरीक्षक/महानिदेशक से कहा है कि करवाचौथ के मौके पर सुहागिन महिला कैदियों की भावनाओं के अनुरूप करवा चौथ मनाने की व्यवस्था करवाई जाए। वहीं जिन महिलाओं के पति जेलों में निरुद्ध हैं, उन्हें अपने पतियों से जेल मैनुअल के तहत मुलाकात करने की भी व्यवस्था कराई जाए।
1975 के बाद बना ये शुभ संयोग
अखंड सुहाग के लिए महिलाएं सुबह से व्रत रखेंगी। रात में चांद की पूजा करने के बाद ये व्रत पूरा हो जाएगा। खास बात ये है कि इस साल गुरु ग्रह खुद की राशि में है और ये व्रत गुरुवार को ही है। ये शुभ संयोग 1975 के बाद बना है। आज चंद्रमा अपने ही नक्षत्र में रहेगा। करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र में मौजूद चंद्रमा की पूजा करना शुभ संयोग है।
सीएम योगी ने डीआईजी को लगाई थी फटकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल समीक्षा में डीआईजी शलभ माथुर को खनन मामले में लापरवाही पर फटकार लगाई थी। इसके बाद आला अधिकारी भी माफियाओं को जल्द गिरफ्तार करने के फेर में कमजोर रणनीति का परिचय दे बैठे।
ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई से हुए नाराज
पुलिस डिलारी के कांकरखेड़ा निवासी जफर की तलाश में जुटी थी। सूचना मिली कि आरोपी जफर ऊधमसिंह नगर के कुंडा थानाक्षेत्र में फार्म हाउस में छिपा हुआ है। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह और एसओजी टीम ने आरोपी को पकड़ा तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई। यहां जमकर बवाल हुआ।
एक महिला की मौत, दर्जनों पुलिस कर्मी घायल
डीआईजी शभम माथुर ने कहा कि खनन मामले में पचास हजार के वांछित जफर की तलाश में ठाकुरद्वारा थाने की पुलिस और एसओजी लगी थी। बुधवार शाम सूचना मिली थी कि ठाकुरद्वारा के पास जफर मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी की तो जफर उत्तराखंड क्षेत्र के भरतपुर गांव में पहुंच गया। जहां जफर और उसके साथियों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया। पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिसमें दो सिपाही समेत पांच घायल हुए हैं। पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।