होम / कौन हैं बोहरा समाज से ताल्लुकात रखने वाले लोग, जिनका आज PM Modi किया जिक्र, यूपी में कितनी है इनकी आबादी

कौन हैं बोहरा समाज से ताल्लुकात रखने वाले लोग, जिनका आज PM Modi किया जिक्र, यूपी में कितनी है इनकी आबादी

• LAST UPDATED : February 10, 2023

डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) आज एक दिवसीय महाराष्ट्र के दौरे पर थे। यहां पर उन्होंने देश दो वंदे भारत एक्सप्रेसों को हरी झंडी दिखाई। पीएम ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान कई बातों को रखा। पीएम ने कहा कि एक देश के रूप में भारत के लिए विकास भी महत्वपूर्ण है और विरासत भी महत्वपूर्ण है।यही भारत में हर पंथ, समुदाय और विचारधारा की भी विशेषता रही है।यही भारत में हर पंथ, समुदाय और विचारधारा की भी विशेषता रही है। इसलिए आज देश परंपरा और आधुनिकता के संगम की तरह विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बोहरा समाज के लोगों का जिक्र किया। उन्होंने इस समाज के लोगों के लिए कई बातों को रखा। उन्होंने कहा कि मैं देश ही नहीं, विदेश में भी कहीं जाता हूं, मेरे बोहरा भाई-बहन मुझसे जरूर मिलने आते हैं। वो चाहे दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों, किसी भी देश में क्यों न हों, उनके दिलों में भारत की चिंता और भारत के लिए प्रेम हमेशा दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि किसी समुदाय, समाज या संगठन की पहचान इस बात से होती है कि समय के अनुसार उसने अपनी प्रासंगिकता को कितना कायम रखता है? समय के साथ परिवर्तन और विकास की इस कसौटी पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने हमेशा खुद को साबित किया है।

क्या है बोहरा समाज

उत्तर प्रदेश में भी इस समाज के लोगों को देखा जाता है। जानकारी के अनुसार बोहरा गाँव यूपी के सीतापुर जिले की लहरपुर तहसील में स्थित है।माना जाता है कि सबसे ज्यादा यही इस समाज के लोग दिखते हैं। सीतापुर और लहरपुर क्रमशः बोहरा गाँव का जिला और उप-जिला मुख्यालय हैं। 2009 के आँकड़ों के अनुसार, बोहरा गाँव एक ग्राम पंचायत भी है।

जानकारी के लिए बता दें कि गाँव का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 642।64 हेक्टेयर है। बोहरा की कुल जनसंख्या 3,472 है, जिसमें से पुरुष जनसंख्या 1,832 है जबकि महिला जनसंख्या 1,640 है। बोहरा गाँव की साक्षरता दर 45।51% है जिसमें से 55।08% पुरुष और 34।82% महिलाएँ साक्षर हैं। बोहरा गांव में करीब 653 घर हैं।

इस समुदाय के लोगों की कुल संख्या यहां पर 3,472 है। इनमें कुल पुरुषों की संख्या 1,832 तो वहीं 1,640 है। जिनमें साक्षर 1,580 है तो वहीं निराक्षर 1,892 हैं, साक्षर पुरुष की संख्या कुल 1,009 तो महिलाए कुल 571 हैं। इस समाज का जिक्र आज पीएम ने किया। इससे पहले किसी ने सार्वजिन मंच से इनके बारें में कुछ नही कहा था।

ये भी पढ़ें- UP News: चिंता में हैं यूपी के किसान, गेहूं की फसल का हो सकता है नुकसान, जानें खास रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox