होम / Kushinagar to Kolkata and Mumbai Flights Canceled : कुशीनगर से कोलकाता और मुंबई की उड़ानें हुई रद, ओमीक्रॉन का हवाला दे 26 मार्च तक टाला प्लान

Kushinagar to Kolkata and Mumbai Flights Canceled : कुशीनगर से कोलकाता और मुंबई की उड़ानें हुई रद, ओमीक्रॉन का हवाला दे 26 मार्च तक टाला प्लान

• LAST UPDATED : December 15, 2021

इंडिया न्यूज, कुशीनगर।

Kushinagar to Kolkata and Mumbai Flights Canceled : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भर रही विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने कोलकाता व मुंबई की उड़ान सेवा 26 मार्च तक स्थगित कर दी है। इस दौरान कंपनी ने दोनों फ्लाइट में टिकटों की बुकिंग भी निरस्त कर दी है। (Kushinagar to Kolkata and Mumbai Flights Canceled)

हालांकि ये फैसला कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमण के खतरे को देखते हुए लिया गया है। वहीं, इस एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए 16 से और मुंबई के लिए 18 दिसंबर से उड़ान शुरू होनी थी। दरअसल, स्पाइस जेट कंपनी के मीडिया सेल ने इसका कारण ओमीक्रॉन से सुरक्षा व सतर्कता बताया है।

पीएम की मौजूदगी में सिंधिया ने की थी उड़ान की घोषणा (Kushinagar to Kolkata and Mumbai Flights Canceled)

20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुशीनगर से दिल्ली, मुंबई व कोलकाता उड़ान सेवा की घोषणा की थी। इसके बाद स्पाइस जेट ने उड़ान का शेड्यूल जारी किया था। शेड्यूल जारी हो जाने के बाद टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई थी। घोषणा के मुताबिक 26 नवंबर से दिल्ली की फ्लाइट हफ्तें में चार दिन शुरू हो गई। (Kushinagar to Kolkata and Mumbai Flights Canceled)

हालांकि अभी इस रूट पर 11 फेरे हो चुके हैं। अभी तक सभी फ्लाइट की पूरी सीट भर के यात्री यात्रा कर रहे हैं। शेड्यूल के मुताबिक 16 दिसंबर को कोलकाता व 18 दिसंबर से मुंबई की उड़ान होनी थी। इस बीच स्पाइसजेट ने उड़ान स्थगित कर दी है।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के चलते फ्लाइट हुई रद (Kushinagar to Kolkata and Mumbai Flights Canceled)

स्पाइस जेट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन और आईएलएस के इश्यू के चलते फ्लाइट रद की गई हैं। वहीं, एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने फ्लाइट 26 मार्च 2022 तक स्थगित होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उसके बाद उड़ान की अगली तिथि तय होगी। (Kushinagar to Kolkata and Mumbai Flights Canceled)

बता दें कि कुशीनगर एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी खामी आईएलएस (इंस्टूमेंट लैंडिंग सिस्टम) को लेकर है। इसे लगाने के लिए जमीन की जरूरत पड़ रही है। वहीं, तहसील प्रशासन ने अभी तक पूरी जमीन क्रय करके अथॉरिटी को नहीं सौंपा है। इससे सिस्टम नहीं लग पा रहा है। ऐसे में यह सिस्टम जहाज को कम दृश्यता पर भी आसानी से रनवे पर उतरने और उड़ने में काफी मददगार साबित होता है।

(Kushinagar to Kolkata and Mumbai Flights Canceled)

Read More: Death of a Farmer’s Son Sitting on Dharna : धरने पर बैठे किसान के बेटे की मौत, सरकारी नौकरी और एक करोड़ की मांग

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox