इंडिया न्यूज, लखनऊ: Lok Sabha by-election : विधान सभा चुनाव के बाद लोकसभा की दो सीटों से सपा के अखिलेश यादव और रामपुर से आजम खां ने इस्तीफा दिया है। इन दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इन दोनो सीटों को जीतने के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पार्टी ने 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए रामपुर सीट से घनश्याम लोधी और आजमगढ़ सीट से भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम तय कर दिया है।
23 जून को लोकसभा की खाली दो सीट पर चुनाव होगा। आजमगढ़ की सीट अखिलेश यादव और रामपुर की सीट आजम खां के इस्तीफा देने के कारण खाली हो गई हैं। अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल से और आजम खां अपनी परंपरागत सीट रामपुर सदर से विधायक बने हैं। आजमगढ़ लोक सभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी ने पूर्व राज्यसभा सदस्य तथा बामसेफ के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय बलिहारी बाबू के बेटे सुशील को प्रत्याशी घोषित किया है।
यह भी पढ़ेंः कानपुर में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी लखनऊ से गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः कानपुर में सांप्रदायिक तनाव, जुम्मे की नमाज के बाद हिंसा, पथराव और बम फेके गए