India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024 : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि, अभी तक अटकलें लग रही थी कि वह इंडिया गठबंधन के साथ जा सकती हैं। इस दौरान उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी को किसी के साथ चुनावी गठबंधन या किसी तरह का कोई समझौता नहीं करना है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज शनिवार (20 जनवरी) को लखनऊ कार्यालय में यूपी और उत्तराखंड के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की अफवाहों के अलावा विरोधी दलों के साम, दाम, दंड, भेद आदि हथकंडों से दूर रहें और संगठित होकर पार्टी के दिशा-निर्देशों को पूरा करने का काम करें।
मायावती ने कहा कि महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी आदि से दुखी और पीड़ित देश के 81 करोड़ से अधिक लोग जीवित रहने के लिए सरकारी भोजन पर निर्भर हैं, यह उनकी आजीविका का स्थायी समाधान नहीं है। मायावती ने कहा कि बसपा की तरह अन्य राजनीतिक दलों को भी संविधान और धर्म का सम्मान करना चाहिए न कि इसका दुरुपयोग करना चाहिए।
लखनऊ कार्यालय में हुई इस बैठक में उन्होंने सर्व समाज में पार्टी का जनाधार बढ़ाने और पार्टी संगठन को मजबूत करने की बात कही। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों और प्रत्याशियों के चयन आदि को लेकर समीक्षा और नये दिशा-निर्देश दिये गये। बसपा की तरफ से जारी हुए प्रेस रिलीज के अनुसार मायावती ने कहा कि सभी लोग संगठित होकर पूरे तन, मन व धन से इस ध्येय के साथ लगे रहें कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का अधूरा मिशन बसपा पूरी करेगी जिसमें ही सर्वसमाज का हित सुरक्षित है।
मायावती ने कहा कि बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो संवैधानिक आदर्शों और मूल्यों के आधार पर चलने वाली पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। बीएसपी सभी धर्मों और उनके धार्मिक स्थलों को पूरा आदर-सम्मान देकर और सबके साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करके सभी की जान-माल और मान-सम्मान की सुरक्षा की ऐसी गारंटी सुनिश्चित करती है।
Also Read:-
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…