होम / Lok Sabha Elections 2023: अखिलेश यादव की ममता बनर्जी के गढ़ में बनेगी खास रणनीति साथ ही MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर रहेगी नजर

Lok Sabha Elections 2023: अखिलेश यादव की ममता बनर्जी के गढ़ में बनेगी खास रणनीति साथ ही MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर रहेगी नजर

• LAST UPDATED : March 10, 2023

(Akhilesh Yadav’s special strategy will be made in Mamta Banerjee’s stronghold, along with MP, Rajasthan and Chhattisgarh will be monitored): बता दें की आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर अब समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल इस बार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पश्चिम बंगाल तय हुई है। यह बैठक 17 से 19 मार्च तक कोलकाता में होनी है। जहां इसमें 20 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष को भी बुलाए जाएंगे। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने भी बताया है कि अगले साल होने वाले लोकसभा और कुछ जगहों पर विधानसभा चुनाव के लिए यहां पर रणनीति बनेगी।

अपको बता दें की पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 17 मार्च को कोलकाता आएंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं 18 मार्च से हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू होगी।

कोलकाता में होगी पहली बैठक

जानकारी के मुताबिक इसमें लोकसभा गठबंधन के आलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लिए भी चर्चा होगी और इस दौरान अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं। जहां इससे पहले सपा ने लखनऊ में 29 सितंबर 2022 को हुए पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में अखिलेश यादव को तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बानाया था। वहीं उन्होंने इस साल ही 29 जनवरी को 67 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की। जहां इसकी पहली बैठक कोलकाता में होने जा रही है।

रणनीति पर मंथन किया जाएगा

बता दें की 17 से 19 मार्च के बीच होने वाली इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। जहा इसमें चुनावी रणनीति के तहत फोकस ग्रुप तैयार किए जाएंगे। फिर पार्टी उस ग्रुप के लिए विशेष अभियान चलाएगी।

ये भी पढ़ें- Gorakhpur News: पुलिस की मौजूदगी में होली के हुड़दंग के दौरान चली गोली, आपसी विवाद में फोड़े सिर व तोड़े हाथ

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox