होम / Lucknow Airport पर बड़ा हादसा होने से टला, विमान के इंजन से टकाराया पक्षी बाल बाल बचें यात्री

Lucknow Airport पर बड़ा हादसा होने से टला, विमान के इंजन से टकाराया पक्षी बाल बाल बचें यात्री

• LAST UPDATED : January 29, 2023

Lucknow Airport पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक जैसे ही एयर एशिया के एक विमान ने उड़ान भरने के लिए रनवे पर रफ्तार भरी उसके एक इंजन में एक पक्षी आ फंसा। इस कारण विमान ने उड़ान नही भरी। वहीं विमान को पायलट ने दूसरे छोर पर ले जाकर खड़ा किया। जिस दौरान ये हादसा हुआ उस वक्त विमान के दोनो इंजन काम कर रहे थे।

और वो अपने पूरे पावर में थे। इस घटना के बाद जो जानकारी सामने आई है उसमे कहा गया है कि विमान उड़ान भरने की स्थिति में नही है। यात्रियों को विमान से उतार कर एयरपोर्ट लाया गया जहां से उन्हें दूसरे विमान की मदद से अपने गंतव्य तक भेजा जाएगा।

पूरे मामले का एक वीडियो विमान में सवार एक यात्री ने साझा की है। विमान यात्री ने जो वीडियो साझा की है उसके अनुसार एयर एशिया की विमान संख्या 5-319 कोलकता जाने के लिए रनवे पर थी। जैसे ही विमान ने उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ लगाई वैसे ही एक पक्षी विमान के इंजन में आ फंसा। पूरा वाकया सुबह 10.50 का बताया जा रहा है। वहीं जैसे ही ये घटना हुई सभी यात्रियों को वापस एयरपोर्ट पर लाया गया। जिसके बाद उन्हें दूसरे विमाना से कोलकता के लिए रवाना किया जाएगा।

इस पूरे घटना की जानकारी पायलट ने कंट्रोल टॉवर को दी जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल वापस एयरपोर्ट पर भेजा गया। जानकारी हो कि इस विमान में क्रू मेंमबर सहित 182 लोग सवार थे। पक्षी के टकाराने से विमान का इंजन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है विमान को गाड़ी से पुश बैक कर के वापस लाया गया है। हादसे के दौरान यात्रियों की जान अटक गई थी।

ये भी पढ़ें- Etawah : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दवाईयों से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox