Lucknow: होली का त्यौहार आम तौर पर खुशियों का होता है। एक दूसरे मिलना- जुलना इस त्यौहार में मुख्य होता है। वहीं इस दिन खास पकवान बनाए जाते है। कई पीने के शौकिनों के लिए ये दिन काफी खास होता है, लेकिन ये खबर उनके लिए है जो कि होली के खास अवसर महफिल जमाने की सोच रहे थे। दरअसल 8 मार्च यानि कि होली के दिन लखनऊ मे ड्राई डे घोषित किया है। इससे होली के दिन शराब की दुकाने बंद रहेंगी। ऐसे में जाम छलकाने वालों के लिए परेशानी हो सकती है।
दरअसल ये फैसला इसलिए लिया गया है क्यों कि कई लोग इस अवसर पर काफी शराब के नशे में हुड़दंग करते हैं। ऐसे में कई मारपीट के मामले सामने आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए त्योहार के दौरान कोई भी वाद-विवाद न पैदा हो और शांति बनी रहे इसलिए होली को ड्राई डे घोषित किया गया है। आपको बता दें कि हर साल होली के दिन लोग भांग या शराब पीकर सड़क पर गाड़ी चलाते हुए अक्सर पकड़े जाते हैं।
यही नहीं कई बार होली के दिन ही बड़े एक्सीडेंट भी लखनऊ में हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि होली के दिन लखनऊ की सड़कों पर पुलिस का भी कड़ा पहरा रहेगा। होलिका दहन और होली के दिन कहीं पर भी कोई विवाद न हो इसको लेकर पुलिस की मॉनिटरिंग लखनऊ के चप्पे-चप्पे पर रहेगी। ये फैसला राजधानी के जिलाधाकारी सूर्य कुमार गंगवार ने लिया है।
यह भी पढ़ें- Holi को फीका बनाने में जुटे मिलावटखोर, 80 क्विंटल नकली खोया देख पुलिस के भी उड़े होश, JCB से जमीन में दबवाया